HomeICC World test championshipWTC फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को पूरी करनी होगी 2...

WTC फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को पूरी करनी होगी 2 शर्तें, देखें पॉइंट्स टेबल

India WTC Final Qualification Scenario: न्यूजीलैंड से लगातार दो टेस्ट हारने के बाद भारत को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए अच्छी खासी मशक्कत करनी होगी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में मिली लगातार दो हार के बाद टीम इंडिया का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में पहुंचने का समीकरण गड़बड़ा गया है। कीवियों ने न केवल सीरीज जीती बल्कि 12 साल तक चली भारत की बादशाहत भी खत्म कर दी। अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 1 नवंबर से खेला जाएगा। आइए आपको बताते हैं अब भारत को WTC फाइनल में पहुंचने के लिए क्या करना होगा।

WTC पॉइंट्स टेबल में भारत की मौजूदा स्थिति

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की ताजा स्थिति पर गौर करें तो हम पाएंगे कि 13 मैचों में 8 जीत, 4 हार और 1 ड्रॉ के बाद उनके 62.82 प्रतिशत हैं। न्यूजीलैंड के हाथों लगातार दो हार के बावजूद भारत पहले पायदान पर बरकरार है। मालूम हो कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में टॉप-2 टीमों को एंट्री मिलेगी। ऐसे में अगर भारत को फाइनल में क्वालिफ़ाई करना है, तो उनको टॉप दो में जगह पक्की करनी होगी।

- Advertisement -

मौजूदा चक्र यानि WTC 2023-2025 में भारत के पास 6 टेस्ट बचे हैं। एक टेस्ट उनको न्यूजीलैंड से मुंबई में खेलना है। बाकी के पांच टेस्ट भारत ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान खेलेगा।

ये भी पढ़ें | IND vs NZ 3rd Test: धांसू है वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड, देखें दिलचस्प आंकड़े

WTC फाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में स्थान पक्का करने के लिए टीम इंडिया को 6 में से 4 टेस्ट मैच जीतने होंगे। चार जीत के साथ भारतीय टीम टॉप-2 में जगह बना लेगी। हालांकि कम जीतों के साथ भी भारत फाइनल में प्रवेश कर सकता है, लेकिन इसके लिए उनको अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा।

इस स्थिति में रोहित शर्मा की सेना को सबसे पहले मुंबई में होने वाले तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को हराना होगा। तब भारत के 65.48 प्रतिशत अंक हो जाएंगे।

इसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कम से कम 3-2 से हराना होगा। अगर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 3-2 से जीत लेता है, उनके 64.04 प्रतिशत अंक हो जाएंगे। ऐसे में अन्य टीमों का नतीजा कुछ भी हो भारत शीर्ष दो पर रहते हुए WTC फाइनल में क्वालिफ़ाई कर लेगा।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर