HomeIndia vs New ZealandIND vs NZ 3rd Test: धांसू है वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया...

IND vs NZ 3rd Test: धांसू है वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड, देखें दिलचस्प आंकड़े

Wankhede Stadium Test Record: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जाएगा।

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट वानखेड़े स्टेडियम मुंबई (Wankhede Stadium Test) में 1 नवंबर से खेला जाएगा। बेंगलुरू में पहला टेस्ट 8 विकेट और फिर पुणे में दूसरा टेस्ट 113 रन से हारने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाले भारत ने सीरीज गंवा दिया है। अब तीसरा टेस्ट जीतकर मेजबानों की नजर क्लीन स्वीप से बचने पर होगी। वहीं न्यूजीलैंड टीम भारत को भारत में 3-0 से हराकर इतिहास रचने के बारे में सोचेगी।

वानखेड़े स्टेडियम में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने तीन साल से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। आखिरी बार इस मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच टेस्ट मैच खेला गया था। वानखेड़े के मैदान पर भारतीय टीम ने कुल मिलाकर 26 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें से भारत ने 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की। सात मैचों में हार झेलनी पड़ी। बाकी के सात मैच ड्रॉ हुए।

- Advertisement -

वानखेड़े स्टेडियम ने पिछली बार दिसंबर 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच की मेजबानी की थी। वह मैच टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 372 रनों से जीता था। 372 रनों से मैच गंवाने के बावजूद न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल के लिए ये मैच यादगार रहा था। एजाज पटेल में पहली पारी में भारत के सभी 10 विकेट झटक कर इतिहास रचा था।

वानखेड़े में भारत vs न्यूजीलैंड

वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों का आयोजन हुआ है। तीन में से भारत ने दो बार बाजी मारी। भारत ने 1976 और 2021 में न्यूजीलैंड को इस मैदान पर हराया था। वहीं कीवियों ने 1988 में यहां पहला और एकमात्र टेस्ट जीता था। अब दोनों टीमें शुक्रवार को तीन साल बाद इसी मैदान पर आमने-सामने होंगी।

लगातार दो जीत के बाद न्यूजीलैंड ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड बेहतर किया है। दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डाले तो 64 टेस्ट मैचों में से भारत के खाते में 22 जीत है। उधर कीवी टीम ने दो जीत जोड़ते हुए भारत के खिलाफ जीत का आंकड़ा 15 कर लिया है। ड्रॉ टेस्ट मैचों की संख्या 27 है।

ये दौरा शुरू होने के पहले न्यूजीलैंड टीम ने भारत में 36 टेस्ट में से केवल दो मैच जीते थे। बैक टू बैक जीत की बदौलत अब 38 मैचों में उनकी चार जीत हो गई। बाकी में 17 मैच भारत ने जीते और इतने ही मैच ड्रॉ हुए।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर