भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टी20 में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं। हालांकि इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए सूर्यकुमार के पास आज आखिरी मौका होगा। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ भारत दूसरा टी20 आज यानि 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम सात बजे से खेलेगा।
सूर्यकुमार यादव के पास आज आखिरी मौका
सूर्यकुमार यादव के टी20I करियर पर नजर डाले तो उन्होंने 72 मैचों में 2461 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक के अलावा 20 अर्धशतक भी लगाए। सूर्या को 2500 रन पूरे करने के लिए 39 रनों की जरूरत है। अगर सूर्यकुमार आज बांग्लादेश के विरुद्ध दूसरे टी20 में 39 रन बना लेते हैं, तो वे 73 मैच में 2500 रनों का मुकाम हासिल कर लेंगे। तब टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे तेज 2500 रन बनाने के मामले में सूर्यकुमार यादव विराट कोहली की बराबरी कर लेंगे।
ये भी पढ़ें | IND vs BAN 2nd T20: जीत के बावजूद दूसरे टी20 में हो सकते हैं बड़े बदलाव, जानिए संभावित प्लेइंग XI
विराट कोहली ने 73 मैच में बनाए थे 2500 रन
टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली ने 2500 रनों तक पहुंचने के लिए 73 मैच लिए थे। साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद में कोहली ने इस खास उपलब्धि को अपने नाम किया। विराट कोहली टी20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं। 125 मैचों की 117 इनिंग में कोहली ने 4188 रन बनाए हैं। उनके नाम 1 शतक और 38 फिफ्टी शामिल हैं। भारत के ही रोहित शर्मा टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नंबर वन बल्लेबाज हैं। रोहित ने 100 मैचों में 2500 रन पूरे किए थे।
भारत के लिए सबसे तेज 2500 T20I रन
विराट कोहली और रोहित शर्मा के रूप में भारत की तरफ से अब तक केवल दो खिलाड़ियों ने 2500 टी20आई रनों का कीर्तिमान पार किया है। सूर्या इस रिकॉर्ड से 39 रन दूर हैं, जो कि उनको एक मैच में पूरे बनाने होंगे।
विराट कोहली- 73 मैच
रोहित शर्मा- 100 मैच