IND vs BAN 2nd T20: जीत के बावजूद दूसरे टी20 में हो सकते हैं बड़े बदलाव, जानिए संभावित प्लेइंग XI

Manoj Kumar

October 8, 2024

India vs Bangladesh 2nd T20I Playing XI: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 9 अक्टूबर को खेला जाएगा। ग्वालियर में जबरदस्त जीत के बाद अब कप्तान सूर्यकुमार यादव की नजर सीरीज जीतने पर होगी। बता दें कि भारतीय टीम ने पहला मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम किया था। भले ही भारत ने पहला मैच आसानी से जीता, बावजूद इसके प्लेइंग XI में इक्का-दुक्का बदलाव नजर आ सकते हैं।

दूसरे टी20 में दो बदलाव की गुंजाइश

दिल्ली में होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले में बेंच स्ट्रेंथ को मौका मिल सकता है। इस स्थिति में ऑलराउंडर वॉशिंग्टन सुंदर की जगह लेग स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई को चुना जा सकता है। बता दें कि बिश्नोई शानदार फॉर्म में हैं। श्रीलंका के खिलाफ पिछली टी20 सीरीज में वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। जहां 3 मैच में उन्होंने 6 विकेट चटकाए थे।

अन्य बदलाव के तौर पर ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी के स्थान पर तिलक वर्मा को आजमाया जा सकता है। भले ही पदार्पण मैच में रेड्डी ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद भी दूसरे टी20 में उनको बेंच पर बैठाया जा सकता है। बता दें कि तिलक वर्मा टी20 क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं।

दूसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

भारतीय पारी का जिम्मा एक बार फिर अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन के कंधों पर रहने की उम्मीद है। मध्यक्रम का भार कप्तान सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या जैसे बड़े खिलाड़ियों पर होगा। लंबे समय बाद टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेल रहे वरुण चक्रवर्ती बेहतरीन लय में हैं। पहले मैच में उन्होंने तीन विकेट हासिल किए थे। अर्शदीप सिंह और मयंक यादव अपनी रफ्तार से बांग्लादेश के बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए बेताब होंगे।

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।