आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजों की टॉप-10 लिस्ट से बाहर हो गए हैं। भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) और श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड पहले टेस्ट के बाद आईसीसी ने बुधवार को खिलाड़ियों की नई रैंकिंग जारी की। चेन्नई में पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 17 रन के खराब प्रदर्शन के बाद कोहली को पांच स्थान का नुकसान झेलना पड़ा है। वे सातवें से सीधे 12वें नंबर पर आ गए हैं।
उधर इंडिया के टेस्ट कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी 5 स्थानों का भारी नुकसान झेलना पड़ा है। बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में रोहित का बल्ला शांत रहा था। नतीजतन हिटमैन पांचवें से 10वें पायदान पर आ गए हैं।
ऋषभ पंत की टॉप-10 में एंट्री
बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुए टेस्ट मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 109 रनों का शतक लगाया था। इस शतक की बदौलत उन्होंने 731 की रेटिंग पॉइंट्स के साथ बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में छठवें स्थान पर जगह बना ली है। इसी मैच में 119 रनों की नाबाद शतकीय पारी के बाद 5 पायदान की छलांग लगाकर शुभमन गिल 14वें नंबर पर आ गए हैं। यशस्वी जायसवाल एक स्थान के फायदे के बाद नंबर 5 पर आ गए हैं।
हेजलवुड को पछाड़ दूसरे नंबर पर पहुंचे बुमराह
चेपॉक में शानदार गेंदबाजी का इनाम जसप्रीत बुमराह को भी मिला है। बुमराह 854 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को पछाड़कर टेस्ट रैंकिंग में दूसरे पायदान पर विराजमान हो गए हैं। बुमराह ने पहली पारी में 4 विकेट समेत बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में कुल 5 विकेट निकाले थे। हेजलवुड तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं।
एक स्थान के फायदे के साथ रवींद्र जडेजा नंबर 6 पर नजर आ रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लियॉन को पीछे छोड़ दिया है। 871 की रेटिंग के साथ आर अश्विन दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं।
ऑलराउंडर की बात करें तो 475 की रेटिंग के साथ रवींद्र जडेजा ने टेस्ट करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की। आर अश्विन दूसरे (370) और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (291) तीसरे पायदान पर बने हुए हैं। इसके बाद नंबर पर 4 पर जो रूट और नंबर 5 पर जेसन होल्डर का कब्जा है।