HomeIndia vs BangladeshIND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को 280 रन से हराया, बनाई...

IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को 280 रन से हराया, बनाई 1-0 की अजेय बढ़त, अश्विन ने चटकाए 6 विकेट

India vs Bangladesh 1st Test: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच 280 रन से जीत लिया है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में टीम इंडिया की ये टेस्ट क्रिकेट में 16वीं जीत है। बता दें कि बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 515 रनों का टारगेट मिला था। लेकिन आर अश्विन के सामने बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 234 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई। इस शानदार जीत के साथ ही भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

- Advertisement -

515 के जवाब में 234 पर धराशायी बांग्लादेश

515 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी बांग्लादेश को भारतीय गेंदबाजों ने 234 के स्कोर पर समेट दिया। बांग्लादेश के 234 पर ढेर होते ही भारत ने मुकाबला 280 रन से अपने नाम कर लिया। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो और शाकिब अल हसन की तीसरे दिन की नाबाद जोड़ी को आर अश्विन ने तोड़ा। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 108 गेंदों में 48 रन जोड़े। अश्विन ने शाकिब को 25 के निजी स्कोर पर आउट किया।

कप्तान शांतो एक छोर पर डटे रहे और 127 गेंदों में 82 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए। इनके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज जाकिर हसन ने 33 और शादमन इस्लाम ने 35 रन की पारी खेली।

आर अश्विन का पंजा

भारत की तरफ आर अश्विन लाजवाब गेंदबाजी की। उन्होंने टेस्ट करियर का 37वां फाइव विकेट हॉल किया। अश्विन ने 21 ओवर में 88 रन देकर 6 विकेट चटकाए। वहीं दूसरे छोर से बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने भी कहर बरपाया। जडेजा ने 58 रन के बदले 3 विकेट झटके। एक सफलता जसप्रीत बुमराह ने अपने नाम की।

- Advertisement -

बाकी मैच का हाल

इसके पहले बांग्लादेश से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे। जहां आर अश्विन ने 113 और रवींद्र जडेजा ने 86 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। जवाब में बांग्लादेश पहली पारी में 149 रन पर ऑल-आउट हो गया और भारत को 227 रन की बढ़त हासिल हुई। इसके बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 287 रन बनाए और पारी की घोषणा कर दी। इस बार शुभमन गिल ने 119 नाबाद और ऋषभ पंत ने 109 रनों का शतक लगाया। 515 रन का लक्ष्य पूरा करते हुए बांग्लादेश दूसरी पारी में 234 पर सिमट गया।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर