IND vs BAN 1st Test Day 3: भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट का तीसरा दिन खराब रोशनी के कारण 10 ओवर पहले रोक देना पड़ा। 515 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 158 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। यहां से जीत के लिए उनको अब 347 रन और चाहिए, वहीं दूसरी तरफ मैच अपने नाम करने से भारतीय टीम 6 विकेट दूर है।
515 रन चेज करते हुए बांग्लादेश 158/4
515 रनों का टारगेट हासिल करने उतरी बांग्लादेश की टीम को भारत झटके दे दिए हैं। तीसरे दिन स्टंप्स तक मेहमान टीम ने 37.2 ओवर में 158 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 60 गेंदों में 51 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस पारी में उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के निकले। कप्तान का साथ 5 रन बनाकर शाकिब अल हसन दे रहे हैं।
जाकिर हसन और शादमन इस्लाम ने बांग्लादेश के लिए 62 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। बुमराह ने जाकिर हसन को 33 के स्कोर पर आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद आर अश्विन ने अपना कमाल दिखाना शुरू किया। अश्विन ने पहले शादमन इस्लाम को 35 के निजी स्कोर पर चलता किया। इसके बाद उन्होंने मोमिनुल हक (13) और मुशफिकुर रहीम (13) को अपना शिकार बनाया।
ऑफ स्पिनर अश्विन ने 15 ओवर में 63 रन देकर 3 विकेट चटकाए। एक विकेट बुमराह की झोली में आया।
287/4 पर भारत की दूसरी पारी घोषित
टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 4 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाकर घोषित कर दी। पहली पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे वाले शुभमन गिल ने टेस्ट करियर का पांचवां शतक लगाया। वे 176 बॉल में 119 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के लगाए। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बल्ले से भी सैकड़ा देखने को मिला।
पंत ने 13 चौके और 4 छक्के की बदौलत 128 गेंदों में 109 रनों की पारी खेली। पंत के टेस्ट जीवन का ये छठवां शतक है। गिल और पंत ने चौथे विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी निभाई। मेहीदी हसन मिराज ने पंत को आउट किया। 19 गेंदों में 22 रन बनाकर केएल राहुल भी नाबाद रहे।
मेहीदी हसन मिराज ने 25 ओवर में 103 रन देकर दो सफलताएं हासिल की। तस्कीन अहमद और नाहिद राणा को एक-एक विकेट मिला।
बता दें कि भारत ने आर अश्विन (113) के शतक और रवींद्र जडेजा (86) के अर्धशतक की मदद से पहली पारी में 376 रनों का स्कोर बनाया था। जवाब में बांग्लादेश की टीम महज 149 रन बनाकर ढेर हो गई थी। जिसके बाद भारत को 227 रन की बढ़त हाथ लगी थी।