भारत और श्रीलंका पल्लेकेले के मैदान पर दूसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेलने के लिए तैयार हैं। हालांकि बारिश और मैदान गीला होने की वजह से टॉस ने 45 मिनट की देरी हुई है। बता दें कि शाम साढ़े छह बजे होने वाला टॉस सवा सात बजे संभव हो पाया है। मैच टॉस होने के आधे घंटे बाद यानि 7 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा।
टीम इंडिया की निगाहें सीरीज जीतने पर
बता दें कि शनिवार को भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला 43 रन से जीता था। इस जीत की बदौलत टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड बना ली है। इस स्थिति में आज का मैच जीतने पर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया सीरीज भी जीत लेगी। इसके विपरीत श्रीलंका के लिए आज का मैच करो या मरो वाला मुकाबला है। सीरीज बचाने के लिए मेजबान टीम को आज का मैच हर हाल में जीतना जरूरी है।
ये भी पढ़ें | महिला एशिया कप 2024: 8वीं ट्रॉफी जीतने से चूका भारत, इतिहास रचकर पहली बार श्रीलंका चैंपियन
टॉस
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीत लिया है। टॉस जीतकर सूर्या ने पहले फील्डिंग का फैसला है।
भारत की प्लेइंग XI पर एक नजर
दूसरे मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI में एक बदलाव हुआ है। चोट के कारण ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका मिला है।
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पांडया, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज