HomeWomen's Asia Cupमहिला एशिया कप 2024: 8वीं ट्रॉफी जीतने से चूका भारत, इतिहास रचकर...

महिला एशिया कप 2024: 8वीं ट्रॉफी जीतने से चूका भारत, इतिहास रचकर पहली बार श्रीलंका चैंपियन

श्रीलंका की महिला टीम ने इतिहास रच दिया है। भारत को आठ विकेट से हराकर 2024 का महिला एशिया कप श्रीलंका ने जीत लिया है। चमारी अथापट्टु और हर्षिता समाराविक्रमा के दमदार अर्धशतकों के दम पर मेजबान टीम ने भारत के 166 रनों का लक्ष्य 8 गेंद और 8 विकेट बाकी रहते हासिल कर लिया। पांच बार फाइनल गंवाने के बाद आखिरकार श्रीलंका ने एशिया कप की ट्रॉफी जीत ली। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया आठवीं बार चैंपियन बनने से चूक गई।

- Advertisement -

अथापट्टु-समाराविक्रमा ने दिलाई फाइनल जीत

दूसरे ही ओवर में विष्मी गुणारत्ने का विकेट खोने के बाद श्रीलंका ने भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाए रखा। चमारी अथापट्टु और हर्षिता समाराविक्रमा ने दूसरे विकेट के लिए 63 गेंदों में 87 रनों की साझेदारी कर मैच को भारत की पकड़ से निकाल दिया। दीप्ति शर्मा ने अथापट्टु को आउट कर टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई। चमारी अथापट्टु ने 9 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 43 बॉल में 61 रन बनाए।

इसके बाद हर्षिता समाराविक्रमा और कविशा दिलहारी ने 40 बॉल में 73 रनों की पार्टनरशिप कर श्रीलंका को चैंपियन बना दिया। हर्षिता ने 51 गेंदों में 69 रनों की नाबाद पारी खेली। कविशा दिलहारी 16 बॉल में 30 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा को एक विकेट हाथ लगा।

मंधाना के दम पर भारत 165/6

टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करते हुए भारतीय महिला टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 165 रनों का स्कोर बनाया। स्मृति मंधाना ने 47 बॉल में 60 रन की पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले से 10 चौके निकले। शेफाली वर्मा ने 16 रन बनाए। उमा छेत्री 9 और कप्तान हरमनप्रीत कौर 11 रन बनाकर सस्ते में आउट हुई।

- Advertisement -

जेमिमाह रोड्रिग्स ने 16 गेंदों का सामना करने के बाद 29 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 214 के स्ट्राइक रेट से 14 बॉल में 30 रन बना दिए। उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया।

बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज कविशा दिलहारी ने चार ओवर में 36 रन के बदले दो विकेट अपने नाम किए। उदेशिका प्रबोधनी, सचिनी निसांसला और चमारी अथापट्टु ने एक-के सफलता हासिल की।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर