भारत और श्रीलंका (IND vs SL 2nd T20) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज 28 जुलाई को पल्लेकेले के मैदान पर शाम सात बजे से खेला जाएगा। शनिवार को खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने 43 रन से बाजी मारी। 1-0 से आगे चल रही भारतीय टीम के पास आज सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने का मौका होगा। वहीं दूसरी ओर अगर श्रीलंका आज होने वाला दूसरा मैच भी हार जाता है, तो वे सीरीज भी गंवा देंगे।
ये भी पढ़ें | आज बैक-टू-बैक दो IND vs SL मुकाबले, फटाफट नोट कर लें टाइमिंग
वॉशिंग्टन सुंदर कर सकते हैं वापसी
ऑलराउंडर वॉशिंग्टन सुंदर श्रीलंका के विरुद्ध दूसरे टी20 मुकाबले में वापसी कर सकते हैं। गौरतलब हो कि जिम्बॉब्वे के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज में वॉशिंग्टन प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। उन्होंने 5 मैचों में 11.62 की औसत से 8 विकेट अपने नाम किए थे। सुदंर को लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के स्थान पर मौका दिया जा सकता है। बता दें कि बिश्नोई पहले मैच के दौरान गेंदबाजी और फील्डिंग में साधारण नजर आए थे।
दूसरे बदलाव की बात करें तो रिंकू सिंह की जगह ऑलराउंडर शिवम दुबे को आजमा कर देखा जा सकता है। बता दें कि दुबे तेजतर्रार बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। साथ ही वे तेज गेंदबाजी भी करते हैं। इस प्रकार भारत के पास चार तेज और तीन स्पिन गेंदबाजी के विकल्प खुल जाएंगे।
ये भी पढ़ें | IND vs SL: सिकंदर रजा को पछाड़ नंबर 1 बने सूर्यकुमार, अब खतरे में विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड
दूसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांडया, रियान पराग, शिवम दुबे, वॉशिंग्टन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज