HomeIndia vs Sri Lankaआज बैक-टू-बैक दो IND vs SL मुकाबले, फटाफट नोट कर लें टाइमिंग

आज बैक-टू-बैक दो IND vs SL मुकाबले, फटाफट नोट कर लें टाइमिंग

28 जुलाई रविवार का दिन बेहद रोमांचक होने वाला है। जी हां आज टीम इंडिया एक नहीं बल्कि दो मैच खेलेगी। खास बात है कि दोनों मैच श्रीलंका के खिलाफ उसी की सरजमीं पर खेले जाएंगे। सबसे पहले भारत की महिला टीम दोपहर को 3 बजे से दांबुला में श्रीलंका के साथ एशिया कप 2024 का फाइनल खेलने उतरेगी। इसके बाद पुरुष टीम शाम सात बजे से पल्लेकेले में दूसरा टी20I खेलेगी।

- Advertisement -

महिला एशिया कप 2024: भारत के पास 8वीं ट्रॉफी जीतने का मौका

महिला एशिया कप 2024 यानि नौवें सीजन का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच दोपहर तीन बजे से रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने नौ में से नौ बार फाइनल में जगह बनाई है। पिछले आठ सीजन में वे सात बार चैंपियन बने। इस बार हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम के पास आठवीं ट्रॉफी उठाने का मौका है।

ये भी पढ़ें | Asia Cup 2024 Semi Final: BAN को हराकर फाइनल में भारत, मंधाना की फिफ्टी, रेणुका-राधा को 3-3 विकेट

- Advertisement -

उधर श्रीलंका की टीम ने पांच बार महिला एशिया कप फाइनल में जगह बनाई। लेकिन हर बार भारत के हाथों हार झेलनी पड़ी। 2018 में पहली बार हुए था जब भारत को फाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा था। तब बांग्लादेश चैंपियन बना था।

मैच डिटेल्स– INDW vs SLW फाइनल, महिला एशिया कप T20 2024

- Advertisement -

कब– 28 जुलाई, रविवार, दोपहर 3 बजे

कहां– रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम, दांबुला

लाइव टेलिकास्ट- स्टार स्पोर्ट्स

लाइव स्ट्रीमिंग- डिज़्नी प्लस हॉटस्टार

IND vs SL T20 2024: सीरीज जीतने उतरेगा भारत

भारतीय पुरुष टीम इस समय श्रीलंका का दौरा कर रही है। दौरे पर तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेले जाने हैं। पल्लेकेले में पहला टी20 मैच 43 रनों से जीतकर भारत ने दौरे की शुरुआत जीत के साथ की। इस जीत के बाद टीम इंडिया तीन मैचों की T20 सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।

ये भी पढ़ें | IND vs SL: सिकंदर रजा को पछाड़ नंबर 1 बने सूर्यकुमार, अब खतरे में विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड

अब दूसरा टी20 आज यानि 28 जुलाई को पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7 बजे से शुरू होगा। इस मैच को जीतकर सूर्यकुमार की कप्तानी वाली भारतीय टीम सीरीज जीतने के इरादे से खेलेगी। वहीं दूसरी तरफ मेजबान श्रीलंका को सीरीज में बने रहने के लिए किसी भी कीमत पर आज टीम इंडिया को मात देनी होगी।

मैच डिटेल्स– IND vs SL दूसरा T20, भारत का श्रीलंका दौरा 2024

कब– 28 जुलाई, रविवार, शाम 7 बजे

कहां– पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले

लाइव टेलिकास्ट- सोनी स्पोर्ट्स

लाइव स्ट्रीमिंग- सोनी लिव

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर