HomeIndia vs Sri LankaIND vs SL T20I 2024: सूर्यकुमार बने टी20 के नए कप्तान, शतकवीर...

IND vs SL T20I 2024: सूर्यकुमार बने टी20 के नए कप्तान, शतकवीर अभिषेक बाहर, देखें टीम

IND vs SL T20I 2024: धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका दौरे पर भारतीय टी20 टीम का नया कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। सूर्यकुमार श्रीलंका दौरे पर खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत की 15 सदस्यीय टीम का नेतृत्व करेंगे। वहीं जिम्बॉब्वे के खिलाफ भारत को 4-1 से सीरीज जीताने वाले शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। बता दें कि टी20 सीरीज के तीनों मैच पल्लेकेले में 27, 28 और 30 जुलाई को खेले जाएंगे।

- Advertisement -

रोहित, कोहली और जडेजा ले चुके हैं T20I से संन्यास

T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब हासिल करते ही टीम इंडिया के तीन दिग्गज रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। माना जा रहा था कि हार्दिक पांड्या भारत की टी20 टीम के कप्तान होंगे। लेकिन रोहित के स्थान पर सूर्यकुमार यादव को छोटे फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें | IND vs SL ODI 2024: रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम घोषित, हार्दिक-जडेजा बाहर

अभिषेक शर्मा-ऋतुराज गायकवाड़ बाहर

जिम्बॉब्वे के खिलाफ अपने दूसरे ही मैच में शतक जड़ने वाले ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। याद दिला दें कि अभिषेक डेब्यू मैच में शून्य पर आउट हुए थे। लेकिन अगले ही मैच में जोरदार वापसी करते हुए उन्होंने 100 रनों की शतकीय पारी को अंजाम दिया था। इसके अलावा 3 पारियों में 66.50 की औसत से 133 रन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ही जगह नहीं बना पाए हैं।

- Advertisement -

टी20 विश्व कप 2024 में शामिल लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को जगह नहीं मिली है। रवि बिश्नोई एकमात्र स्पेशलिस्ट स्पिन गेंदबाज होंगे। अक्षर पटेल और वॉशिंग्टन सुंदरम शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या के रूप में चार ऑलराउंडर खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है।

ये भी पढ़ें | IND vs SL 2024 Schedule: भारत-श्रीलंका 3 T20 और 3 ODI का ऐलान, देखें पूरा शेड्यूल

श्रीलंका के खिलाफ भारत की T20I टीम

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंग्टन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर