HomeWomens Asia CupWomen's Asia Cup 2024: एक नजर में फटाफट टेलिकास्ट-स्ट्रीमिंग, शेड्यूल और टीम...

Women’s Asia Cup 2024: एक नजर में फटाफट टेलिकास्ट-स्ट्रीमिंग, शेड्यूल और टीम इंडिया की डिटेल

Women’s Asia Cup T20 2024: महिला एशिया कप 2024 का आगाज 19 जुलाई से श्रीलंका की मेजबानी में होने जा रहा है। विमेंस एशिया कप का ये नौवां संस्करण है, जिसे टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है। पिछले आठ में से सात बार भारत की महिला टीम एशिया कप की चैंपियन रही हैं। इस बार उनकी निगाहें आठवें खिताब पर होगी। इस सीजन में भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान से 19 जुलाई को दांबुला में खेलेगी। आइए एशिया कप 2024 का पूरा शेड्यूल देख लेते हैं।

- Advertisement -

विमेंस एशिया कप 2024: एक नजर शेड्यूल पर

एशिया कप के नौवें सीजन का आयोजन 19 से 28 जुलाई तक होगा। इस दौरान कुल मिलाकर 15 मैच खेले जाएंगे। लीग राउंड में आठों टीम तीन-तीन मैच खेलेगी। ग्रुप-ए में शामिल भारत की महिला टीम को 19 जुलाई को पाकिस्तान, 21 जुलाई को यूएई और 23 जुलाई को नेपाल से भिड़ना है।

Women's Asia Cup 2024: एक नजर में फटाफट टेलिकास्ट-स्ट्रीमिंग, शेड्यूल और टीम इंडिया की डिटेल
Women's Asia Cup 2024: एक नजर में फटाफट टेलिकास्ट-स्ट्रीमिंग, शेड्यूल और टीम इंडिया की डिटेल

इंडिया विमेंस के लीग मैचों का शेड्यूल

मैचटीमतारीखसमयजगह
मैच-2भारत vs पाकिस्तान19 जुलाईशाम 7:00 दांबुला
मैच-5भारत vs यूएई21 जुलाईदोपहर 2:00दांबुला
मैच-10भारत vs नेपाल23 जुलाईशाम 7:00 दांबुला
सेमीफाइनल-1टीम ए1 vs टीम बी226 जुलाईदोपहर 2:00दांबुला
सेमीफाइनल-2टीम बी1 vs टीम ए226 जुलाईशाम 7:00 दांबुला
फाइनलSF-1 विजेता vs SF-2 विजेता 28 जुलाईशाम 7:00 दांबुला

लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट डिटेल

T20 विमेंस एशिया कप 2024 की स्ट्रीमिंग डिज़्नी प्लस हॉट स्टार एप की जाएगी। जबकि लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा। भारतीय महिला टीम के तीनों लीग मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम सात बजे से प्रसारित किए जाएंगे।

इस प्रकार है 15 सदस्यीय भारतीय टीम

महिला एशिया कप T20 2024 के लिए बीसीसीआई ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम चुनी है।

- Advertisement -
Women's Asia Cup 2024: एक नजर में फटाफट टेलिकास्ट-स्ट्रीमिंग, शेड्यूल और टीम इंडिया की डिटेल
Women's Asia Cup 2024: एक नजर में फटाफट टेलिकास्ट-स्ट्रीमिंग, शेड्यूल और टीम इंडिया की डिटेल

स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमाह रोड्रिग्स, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, एस सजना, पूजा वस्त्रकर, आशा शोभना, श्रेयंका पाटील, ऋचा घोष, उमा छेत्री, अरुंधती रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, राधा यादव

श्वेता सेहरावत, साइका ईशाक, तनुजा कनवेर और मेघना सिंह को रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर रखा गया है।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर