HomeIndia vs ZimbabweIND vs ZIM: जीत का चौका लगाने उतरेगी टीम इंडिया, देखें भारत-जिम्बॉब्वे...

IND vs ZIM: जीत का चौका लगाने उतरेगी टीम इंडिया, देखें भारत-जिम्बॉब्वे T20I का रिकॉर्ड

India vs Zimbabwe T20I Record: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया आज यानि 6 जुलाई को जिम्बॉब्वे के खिलाफ टी20 अंतर्राष्ट्रीय में जीत का चौका लगाने उतरेगी। पिछले तीनों मैच जीतकर भारतीय टीम जीत की हैट्रिक लगा चुकी है। वहीं दूसरी तरफ 8 साल बाद सिकदंर राजा की कप्तानी वाली जिम्बॉब्वे की नजरे उलटफेर करने पर होगी।

- Advertisement -

भारत-जिम्बॉब्वे टी20 हार-जीत के आंकड़े

भारत और जिम्बॉब्वे के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल जून 2010 में खेला गया था। तब सुरेश रैना की कप्तानी में टीम इंडिया ने दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी। तब से अब तक टी20I के इतिहास में दोनों टीमों के बीच आठ मैच खेले गए हैं। आठ में छह मैच भारत ने जीते। दो मैच जिम्बॉब्वे के खाते में आए।

ये भी पढ़ें | IND vs ZIM T20 2024: भारत की टीम में 3 बदलाव, पहले 2 मैच के लिए नई टीम का ऐलान

लगातार तीन मैच हारने के बाद जिम्बॉब्वे ने 2015 और 2016 में बैक टू बैक मैच जीते। इसके बाद एक बार फिर जीत की हैट्रिक पूरी करते हुए भारत फिलहाल अजेय बना हुआ है। आखिरी भारत ने जिम्बॉब्वे को ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टी20 वर्ल्ड 2022 में हराया था।

- Advertisement -
सालटीमजगहनतीजा
2010भारत vs जिम्बॉब्वेहरारेभारत 6 विकेट से जीता
2010भारत vs जिम्बॉब्वेहरारेभारत 7 विकेट से जीता
2015भारत vs जिम्बॉब्वेहरारेभारत 54 रन से जीता
2015भारत vs जिम्बॉब्वेहरारेजिम्बॉब्वे 10 रन से जीता
2016भारत vs जिम्बॉब्वेहरारेजिम्बॉब्वे 2 रन से जीता
2016भारत vs जिम्बॉब्वेहरारेभारत 10 विकेट से जीता
2016भारत vs जिम्बॉब्वेहरारेभारत 3 रन से जीता
2022भारत vs जिम्बॉब्वेमेलबर्नभारत 71 रन से जीता

ये भी पढ़ें | IND vs ZIM: पहले T20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI पर एक नजर

IND vs ZIM T20I: द्विपक्षीय सीरीज का हाल

भारत और जिम्बॉब्वे के बीच तीन बार द्विपक्षीय टी20 सीरीज का आयोजन हुआ है। तीनों सीरीज जिम्बॉब्वे की धरती पर खेली गई है। 2010 में आयोजित दो मैचों की T20 सीरीज भारत ने 2-0 से जीती थी। 2015 में दो मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी। 2016 में दोनों टीमों के बीच पहली बार तीन मैचों की टी20 सीरीज रखी गई थी। तब भारतीय टीम ने 2-1 से शृंखला अपने नाम की थी।

मैचसालटीमवेन्यूनतीजा
22010भारत vs जिम्बॉब्वेहरारेभारत 2-0 से जीता
22015भारत vs जिम्बॉब्वेहरारेसीरीज 1-1 ड्रॉ
32016भारत vs जिम्बॉब्वेहरारेभारत 2-1 से जीता
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर