IND vs ZIM: पहले T20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI पर एक नजर

Manoj Kumar

July 5, 2024

IND vs ZIM 1st T20I: भारत की युवा की टीम जिम्बॉब्वे से दो-दो हाथ करने को तैयार है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेलेगी। भारतीय समय के मुताबिक मैच शाम साढ़े चार बजे से शुरू होगा। भारत और जिम्बॉब्वे के बीच होने पहले मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालते हैं।

पहले दो मैच का हिस्सा नहीं यशस्वी समेत 3 बड़े खिलाड़ी

टी20 विश्व कप 2024 विजेता टीम में शामिल यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे जिम्बॉब्वे के खिलाफ पहले दो T20 मैचों का हिस्सा नहीं हैं। ये तीनों खिलाड़ी आखिरी तीन मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे। बीसीसीआई ने इन तीनों खिलाड़ियों की जगह साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को हरारे भेजने का फैसला लिया है।

पहले टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

यशस्वी जायसवाल की गैरहाजिरी में अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड पहले मुकाबले में भारतीय पारी की शुरुआत कर सकते है। ऐसे में कप्तान शुभमन गिल नंबर 3 टीम का भार संभाल सकते हैं। संजू सैमसन के स्थान पर ध्रुव जूरेल बतौर विकेटकीपर नजर आ सकते हैं।

अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड, शुभमन गिल (कप्तान), रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), वॉशिंग्टन सुदंर, रवि बिश्नोई, खलील अहमद, मुकेश कुमार, आवेश खान

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।