टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सुपर आठ राउंड समाप्त हो गया है। इस दौरान आठ टीमों के बीच कुल मिलाकर 12 मुकाबले खेले गए। ग्रुप-1 और ग्रुप-2 में टॉप करने वाली दो-दो टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं तीसरे और चौथे पायदान पर रहने वाली टीमों की घर वापसी हो गई है।
इन चार टीमों ने किया क्वालिफाई
इस टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर अफगानिस्तान ने किया। उन्होंने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी तगड़ी टीमों को मात देकर सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी बनीं। ग्रुप-1 से अफगानिस्तान के अलावा भारत ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया। सुपर-8 में भारत ने अपने तीनों मुकाबले जीते। इस ग्रुप से बाहर होने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश है।
ग्रुप-2 से इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। नॉकआउट राउंड में सबसे पहले इंग्लैंड ने स्थान पक्का किया। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने एंट्री की। दो बार की टी20 चैंपियन वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को हराकर इतिहास रचने वाली यूएसए की टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई।
T20 वर्ल्ड कप 2024: सेमीफाइनल का पूरा शेड्यूल
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। ये मैच त्रिनिदाद में 27 जून को भारतीय समय के मुताबिक सुबह 6 बजे से शुरू होगा। 27 जून को रात आठ बजे से भारत और इंग्लैंड दूसरे सेमीफाइनल का आयोजन गुयाना में होगा। दोनों मुकाबलों की विजेता के बीच 29 जून को बारबाडोस की मेजबानी में फाइनल मैच खेला जाएगा।
मैच | टीम | तारीख | समय | जगह |
---|---|---|---|---|
सेमीफाइनल-1 | साउथ अफ्रीका vs अफगानिस्तान | 27 जून | सुबह 6 बजे | त्रिनिदाद |
सेमीफाइनल-2 | भारत vs इंग्लैंड | 27 जून | रात 8 बजे | गुयाना |
फाइनल | सेमीफाइनल-1 विजेता vs सेमीफाइनल-2 विजेता | 29 जून | रात 8 बजे | बारबाडोस |