HomeTop 5/10WPL 2024 ऑरेंज कैप पर एलिस पैरी का कब्जा, जानिए टॉप-10 लिस्ट...

WPL 2024 ऑरेंज कैप पर एलिस पैरी का कब्जा, जानिए टॉप-10 लिस्ट में क्या हुए उलटफेर

एलिमिनेटर मैच के बाद WPL 2024 ऑरेंज कैप की टॉप-10 लिस्ट में बड़ा उलटफेर हुआ है। ये मैच आरसीबी और मुंबई के बीच खेला गया था। इस मैच को 5 रन से जीतकर बेंगलुरु की टीम ने फाइनल में जगह पक्की की। जहां उनका मुकाबला दिल्ली से रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में होगा।

- Advertisement -

WPL 2024 ऑरेंज कैप पर एलिस पेरी का कब्जा

WPL 2024 ऑरेंज कैप पर आरसीबी एलिस (Ellyse Perry) पेरी ने कब्जा कर लिया है। मुंबई के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में पेरी ने 50 बॉल में 66 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। 8 मैचों 2 अर्धशतक की मदद से 312 रन बनाकर पेरी नंबर 1 बनी। याद दिला दें कि पिछले मैच में एलिस पेरी ने ऐसा कारनामा किया था जो WPL में कभी नहीं हुआ था।

इसके पहले तक दिल्ली कैपिटल्स की कैप्टन मेग लैनिंग के पास ऑरेंज कैप थी। 8 मैचों में 308 रनों के साथ वह दूसरे स्थान पर खिसक गई हैं। नंबर 3 पर यूपी वॉरियर्स की दीप्ति शर्मा 8 मैचों में 295 रन बनाकर मौजूद हैं। इसके बाद 285 रन बनाने वाली गुजरात जायंट्स की बेथ मूनी का नंबर आता है। आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉप-5 में एंट्री कर ली है। 9 मैचों में उनके 269 रन हो गए हैं।

इस प्रकार है टॉप-10 लिस्ट

बल्लेबाजमैचपारीऔसतHSरन
एलिस पेरी (RCB)8862.4066312
मेग लैनिंग (DC)8838.5060308
दीप्ति शर्मा (UP)8898.3388*295
बेथ मूनी (GG)8847.5085285
स्मृति मंधाना (RCB)9929.8880269
हरमनप्रीत कौर (MI)7753.6095*268
शेफाली वर्मा (DC)8837.8571265
ऋचा घोष (RCB)9840.0062240
जेमिमाह रोड्रिग्स (DC)8847.0069*235
एलिस कैप्सी (DC)8732.8575230
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर