India vs England 2nd Test: हैदराबाद में पहला टेस्ट गंवाने के बाद टीम इंडिया को 2 बड़े झटके और लगे हैं। 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और विकेटकीपर केएल राहुल बाहर हो गए हैं। जडेजा हैमस्ट्रिंग में खिचाव के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे। वहीं राहुल ने जांघ में दर्द की शिकायत की है, जिसके कारण अगले मुकाबले में वे भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
जडेजा और राहुल के स्थान पर बल्लेबाज सरफराज खान, बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज स्पिनर सौरव कुमार और ऑलराउंडर वॉशिंग्टन सुंदर को शामिल किया गया है। बता दें कि विराट कोहली पहले से शुरुआती दोनों मैचों का हिस्सा नहीं है। उनकी जगह रजत पाटीदार को जगह मिली थी। ऐसे में विशाखापत्तनम टेस्ट में अनुभवी खिलाड़ियों की गैरहाजिरी में टीम इंडिया को बड़ी मुश्किल हो सकती है।
दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का अपडेटेड का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंग्टन सुंदर, सौरव कुमार