HomeIndia vs AfghanistanM Chinnaswamy Stadium T20 Record: देखें एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के टॉप-5 बल्लेबाज...

M Chinnaswamy Stadium T20 Record: देखें एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज

M Chinnaswamy Stadium T20 Record: देखें एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज
M Chinnaswamy Stadium T20 Record: देखें एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज

अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ भारत (Team India) ने इंदौर में 6 विकेट से दूसरा टी20 जीतकर सीरीज भी जीत ली है। सीरीज में टीम इंडिया 2-0 की बढ़त ले चुका है। अब तीसरा टी20 मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु (M. Chinnaswamy Stadium Bengaluru) में 17 जनवरी को खेला जाएगा। आइए देखते हैं इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम करने वाले खिलाड़ियों में कौन-कौन शामिल है?

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु के टॉप-5 टी20 बल्लेबाज

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन मारे हैं। मैक्सवेल के बल्ले से 2 इनिंग में 139 रन निकले। उन्होंने 113 रनों का नाबाद शतक भी जड़ा था। 5 मैचों में 116 रनों के साथ विराट कोहली इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे।

- Advertisement -

ये भी पढ़ें | IND vs AFG 2nd T20: भारत की एकतरफा जीत, सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा, यशस्वी-दुबे की फिफ्टी

110 रन बनाने वाले एमएस धोनी और 103 रन बनाने वाले सुरेश रैना क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर रहे। बेंगलुरु में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी वेस्टइंडीज के आंद्रे फ्लेचर हैं। जिनके नाम एक मैच में 84 रन दर्ज हैं।

बल्लेबाजमैचपारीऔसतरन
ग्लेन मैक्सवेल22139.00139
विराट कोहली5529.00116
एमएस धोनी3336.66110
सुरेश रैना4434.33103
आंद्रे फ्लेचर1184

M. Chinnaswamy Stadium: टी20 के टॉप-5 गेंदबाज

3 टी20आई मैचों की 6 पारियों में 6 विकेट के साथ भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। उन्होंने सभी 6 विकेट एक ही पारी में झटके थे। इसके बाद शाकिब अल हसन और मुस्ताफिजुर रहमान ने 4-4 विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार, सैम्युल बद्री सहित 10 गेंदबाज 3-3 विकेट बेंगलुरु में ले चुके हैं।

गेंदबाजमैचपारीऔसतविकेट
युजवेंद्र चहल3212.006
शाकिब अल हसन2212.504
मुस्ताफिजुर रहमान2216.004
भुवनेश्वर कुमार213.003
सैम्युल बद्री114.003
- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर