HomeIndia vs South AfricaIND vs SA Test Head To Head: देखें भारत-साउथ अफ्रीका हेड टू...

IND vs SA Test Head To Head: देखें भारत-साउथ अफ्रीका हेड टू हेड रिकॉर्ड, किस टीम का पलड़ा ज्यादा भारी

IND vs SA Test Head To Head: देखें भारत-साउथ अफ्रीका हेड टू हेड रिकॉर्ड, किस टीम का पलड़ा ज्यादा भारी
IND vs SA Test Head To Head: देखें भारत-साउथ अफ्रीका हेड टू हेड रिकॉर्ड, किस टीम का पलड़ा ज्यादा भारी

India vs South Africa Test Head To Head: टी20 और वनडे के बाद अब टीम इंडिया 2 साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी। गौरतलब हो कि टी20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रहने के बाद भारत ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। अब बारी टेस्ट क्रिकेट की है। वनडे वर्ल्ड कप के बाद से आराम कर रहे सीनियर खिलाड़ी लाल गेंद से खेलते नजर आएंगे।

बता दें कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े नाम भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। साउथ अफ्रीका भी फुल स्ट्रेंथ के साथ मैदान में उतरेगी। टेम्बा बावुमा, मार्को जेन्सन, लुंगी एंगीडी और कगिसो रबाडा जैसे धाकड़ खिलाड़ी टेस्ट टीम में लौट आएं हैं।

- Advertisement -

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन और दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से केपटाउन की मेजबानी में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें | IND vs SA Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 भारतीय, देखें कोहली-रोहित का नंबर

IND vs SA Test: हेड टू हेड रिकॉर्ड पर एक नजर

भारत और साउथ अफ्रीका टेस्ट क्रिकेट में कुल 42 बार एक दूसरे से भिड़ चुके हैं। 42 में से 15 मैच टीम इंडिया ने जीते तो वहीं साउथ अफ्रीका ने 17 टेस्ट मैच में जीत दर्ज की। बाकी के 10 मुकाबले ड्रॉ हुए। ओवरऑल हेड टू हेड टेस्ट रिकॉर्ड में साफ है कि जीत के मामले में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से पीछे है।

लेकिन साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर भारत का यही रिकॉर्ड को खराब हो जाता है। साउथ अफ्रीका में दोनों टीमों के बीच अब तक 23 टेस्ट मैच हुए हैं। 23 में से भारत के 4 टेस्ट जीतने में सफल रहा। वहीं अफ्रीकी टीम ने 12 मैचों में जीत हासिल की। बाकी के 7 मैच ड्रॉ रहे।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर