HomeNewsIND vs SA 2nd ODI: सेंट जॉर्ज पार्क में बेहद खराब टीम...

IND vs SA 2nd ODI: सेंट जॉर्ज पार्क में बेहद खराब टीम इंडिया का रिकॉर्ड, मैदान के आंकड़ों पर एक नजर

IND vs SA 2nd ODI: सेंट जॉर्ज पार्क में बेहद खराब टीम इंडिया का रिकॉर्ड, मैदान के आंकड़ों पर एक नजर
IND vs SA 2nd ODI: सेंट जॉर्ज पार्क में बेहद खराब टीम इंडिया का रिकॉर्ड, मैदान के आंकड़ों पर एक नजर

St George’s Park Stats and Records: जोहनसबर्ग में पहला वनडे 8 विकेट से जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। अब दूसरा मुकाबला जीतकर केएल राहुल (KL Rahul) की सेना सीरीज भी जीतना चाहेगी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे (IND vs SA 2nd ODI) सेंट जॉर्ज पार्क (Gqeberha) में 19 दिसंबर को खेला जाएगा।

- Advertisement -

इस मैदान पर भारत का वनडे रिकॉर्ड निराशाजनक रहा है। आइए जानते हैं केबरहा स्टेडियम के आंकड़े और रिकॉर्ड क्या कहते हैं?

St George’s Park: टीमों के आंकड़े

सेंट जॉर्ज पार्क में कुल 42 वनडे खेले गए हैं। जिसमें से भारत ने 6 वनडे खेले। 6 में से टीम इंडिया को केवल एक मैच में जीत का स्वाद चखने को मिला। शेष 5 मुकाबलों ने हार झेलनी पड़ी। भारत-साउथ अफ्रीका इस मैदान पर 5 बार भिड़ें हैं। 4 बार प्रोटियाज ने बाजी मारी वहीं भारत को एक में जीत मिली। 2001 में केन्या भी भारत को यहां हरा चुका है।

केबरहा (Gqeberha) में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 20 बार जीती। जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए 21 बार जीत हासिल हुई। एक मैच बिना नतीजे के खत्म हुआ।

- Advertisement -
कुल वनडे42
रद्द/बेनतीजा1
सबसे बड़ा स्कोर (PAK vs SA)335/6
सबसे छोटा स्कोर (SA vs ENG)11910
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत20
पहले गेंदबाजी करते हुए जीत21

IND vs SA 2nd ODI: सेंट जॉर्ज पार्क में प्लेयर्स रिकॉर्ड

सेंट जॉर्ज पार्क (Gqeberha) में जैक कैलिस ने वनडे में सबसे ज्यादा 670 रन बनाए हैं। हाई स्कोर पाकिस्तान के सलीम इलाही के नाम दर्ज हैं। उन्होंने 2002 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 135 रन की पारी खेली थी। 20 विकेट लेने वाले शॉन पोलक इस मैदान पर सबसे सफल गेंदबाज रहे। ऑस्ट्रेलिया के एंडी बिशेल यहां एक मैच में 7/20 का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन कर चुके हैं।

सबसे ज्यादा रन (जैक कैलिस, SA)670
सबसे बड़ी पारी (सलीम इलाही, PAK)135
सबसे ज्यादा विकेट (शॉन पोलक, SA)20
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े (एंडी बिशेल, AUS)7/20
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर