IND vs SA 3rd T20: भारत ने जोहनसबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टी20 106 रनों से जीत लिया है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के शतक के बाद कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के फाइव विकेट हॉल की बदौलत टीम इंडिया 3 टी20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर करने में कामयाब रही।
याद दिला दें कि डरबन में पहला टी20 टॉस किए बिना रद्द हो गया था। इसके बाद प्रोटियाज ने सेंट जॉर्ज पार्क में दूसरा मुकाबला 5 विकेट से जीतकर 1-0 की बढ़त बनाई थी।
कुलदीप यादव के आगे ढेर साउथ अफ्रीका
कुलदीप यादव ने अपने टी20I करियर की बेस्ट गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 95 के स्कोर पर समेट दिया। कुलदीप ने 17 गेंदों में 17 रन खर्च 5 विकेट चटकाए। कुलदीप के अलावा रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट झटके।
साउथ अफ्रीका की तरफ से डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा 35 रन मारे। इसके बाद कप्तान एडेन मारक्रम ने 25 रनों की पारी खेली। डोनोवन फरेरा (12) दहाई का अंक पार करने वाले तीसरे खिलाड़ी रहे। बाकी खिलाड़ी बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए।
ये भी पढ़ें | IND vs SA 3rd T20: 8 छक्के जड़ सूर्यकुमार यादव ने मचाया गदर, ठोका आतिशी शतक, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
सूर्यकुमार-यशस्वी का बल्ले से धमाल
सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल के बीच तीसरे विकेट के लिए 70 गेंदों में 112 रन की साझेदारी के दम पर भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 201 रनों का स्कोर खड़ा किया।
यशस्वी 41 गेंदों में 60 रनों की पारी खेलकर तबरेज शामसी का शिकार बने। लेकिन दूसरे छोर पर खड़े कप्तान सूर्यकुमार ने चौथा टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ दिया। सूर्या ने 7 चौके और 8 छक्के की मदद से 56 बॉल पर 100 रन बनाए। इस धमाकेदार पारी के लिए सूर्यकुमार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
केशव महाराज और लिजाड विलियम्स ने 2-2 विकेट लिए। जबकि नांद्रे बर्जर और तबरेज शामसी के खाते में 1-1 विकेट आया।