IND-W vs ENG-W 3rd T20: इंडिया विमेंस ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा और आखिरी टी20 5 विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की महिला टीम ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा भी कर लिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 126 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 19 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इंडिया विमेंस ने जीता तीसरा टी20
भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के 127 रन के टारगेट को भेदते हुए सीरीज की पहली और एकमात्र जीत हासिल की। भारत की इस जीत में स्मृति मांधना ने 48 रनों की पारी खेली। उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। जेमिमाह रॉड्रिग्स ने 29 और दीप्ति शर्मा ने 12 रन बनाए।
19वें ओवर में अमनजोत कौर ने 2 चौके जड़ते हुए भारत को विजयी बनाया। वे 4 बॉल पर 2 चौके की मदद से 10 रन बनाकर नाबाद रहीं। कप्तान हरमानप्रीत कौर ने 6 रन बनाए।
इंग्लैंड के लिए फ्रेया केंप और सोफी एक्लेस्टोन ने 2-2 विकेट निकाले। शार्लेट डीन को एक विकेट से संतोष करना पड़ा।
126 रन पर सिमटी इंग्लैंड की महिला टीम
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड विमेंस को भारतीय महिला टीम 126 के स्कोर पर समेट दिया। इंग्लैंड ने 14.3 ओवर में 76 रन पर 8 विकेट खो दिए थे। लेकिन कप्तान हेदर नाइट के साथ शार्लेट डीन की नौवें विकेट के लिए 50 रनों की पार्टनरशिप के दम पर मेहमान टीम ने 20 ओवर में 126 रन बोर्ड पर लगाए।
इंग्लैंड की तरफ से कप्तान हेदर नाइट ने 42 बॉल पर सर्वाधिक 52 रन बनाए। उनके बल्ले से 3 चौके और 3 छक्के निकले। जबकि शार्लेट डीन ने 16 रन की नाबाद पारी खेली। विकेटकीपर बैटर एमी जोन्स ने 25 रनों का योगदान दिया। ओपनर सोफिया डंकली ने 11 की इनिंग खेली। माया बुशेर, डेनियल गिबसन, फ्रेया केंप और माहिका गौर शून्य पर आउट हुई।
साइका इशाक और श्रेयंका पाटिल की स्पिन जोड़ी ने 6 विकेट साझा किए। दोनों के खाते में 3-3 विकेट आए। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और अमनजोत कौर ने 2-2 विकेट हासिल किए।