IND-W vs ENG-W 2nd T20: इंग्लैंड की महिला (India Women) टीम ने भारतीय महिला टीम (India Women) को दूसरे टी20 में 4 विकेट से हरा दिया है। भारत के 81 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 16.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। मैच के साथ-साथ सीरीज भी टीम इंडिया के हाथों से फिसल गई।
याद दिला दें कि इंग्लैंड विमेंस ने मुंबई में पहला टी20 38 रन से जीता था। इसी मैदान पर अब दूसरा मुकाबला 4 विकेट से जीतकर मेहमान टीम सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है।
इंग्लैंड विमेंस की एकतरफा जीत
इंग्लैंड विमेंस ने भारत के 81 रनों के लक्ष्य को 4 विकेट और 52 गेंद शेष रहते पूरा किया। उन्होंने 11.2 ओवर में 6 विकेट पर 82 रन बनाए।
रेणुका सिंह ने 19 के स्कोर पर इंग्लैंड की दोनों ओपनर सोफिया डंकली (9) और डेनियल वयाट (0) को रवाना कर दिया था। इसके बाद बैटिंग के लिए उतरी एलिस कैप्सी और नैट सिवर-ब्रंट ने तीसरे विकेट के लिए 29 बॉल में 42 रनों की साझेदारी कर टीम की वापसी करा दी।
पूजा वस्त्रकर ने सिवर-ब्रंट को 16 के निजी स्कोर पर आउट कर साझेदारी पर विराम लगाया। तब तक शायद काफी देर हो चुकी थी और इंग्लैंड को जीत के लिए 73 गेंदों में 20 रन की जरूरत थी।कैप्सी ने 4 चौके जड़ते हुए 21 गेंदों में 25 रन की पारी खेली। उनको साइका इशाक ने चलता किया।
11वां ओवर करने आई दीप्ति शर्मा ने लगातार 2 गेंदों में एमी जोंस (5) और फ्रेया केंप (0) को आउट किया।
सोफी एक्लेस्टोन ने चौक जड़ मैच खत्म किया। कप्तान हेदर नाइट 7 और सोफी एक्लेस्टोन 5 रन बनाकर नाबाद रही।
इंडिया विमेंस की तरफ से रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। जबकि पूजा वस्त्रकर और साइका इशाक को 1-1 विकेट मिला।
80 पर ढेर इंडिया विमेंस
पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद भारतीय महिला टीम 16.2 ओवर में 80 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। केवल जेमिमाह रॉड्रिग्स और स्मृति मांधना ही दहाई अंक तक पहुंचने में सफल रहीं। रॉड्रिग्स ने 2 चौकों की मदद से 33 बॉल में 30 रन बनाए। मांधना 10 रन बनाकर आउट हुई।
शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा शून्य पर डग-आउट वापस लौटी। कप्तान हरमानप्रीत कौर ने 9 रन बनाए।
शार्लेट डीन, लॉरेन बेल, सोफी एक्लेस्टोन और सारा ग्लेन ने 2-2 विकेट चटकाए। नैट सिवर-ब्रंट और फ्रेया केंप ने एक-एक सफलता अर्जित की।