HomeICC World Cup 2023PAK vs NZ: 402 रन का लक्ष्य देने के बावजूद हारा न्यूजीलैंड,...

PAK vs NZ: 402 रन का लक्ष्य देने के बावजूद हारा न्यूजीलैंड, धुआंधार शतक जड़ फखर जमान ने दिलाई पाकिस्तान को जीत

PAK vs NZ: 402 रन का लक्ष्य देने के बावजूद हारा न्यूजीलैंड, धुआंधार शतक जड़ फखर जमान ने दिलाई पाकिस्तान को जीत
PAK vs NZ: 402 रन का लक्ष्य देने के बावजूद हारा न्यूजीलैंड, धुआंधार शतक जड़ फखर जमान ने दिलाई पाकिस्तान को जीत

PAK vs NZ World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 35वां मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच बेंगालुरु में खेला गया। जहां 402 रनों का टारगेट सेट करने के बाद भी न्यूजीलैंड को हार का स्वाद चखना पड़ा। जी हां पाकिस्तान ने डकवर्थ लुईस नियम से मुकाबला 21 रन से अपने नाम किया। इस धमाकेदार जीत के बाद पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस में अब भी बना हुआ है।

- Advertisement -

रचिन-विलियमसन के दम पर न्यूजीलैंड 400 पार

पाकिस्तान से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 401 रनों का तगड़ा स्कोर खड़ा किया। रचिन रवींद्र ने इस सीजन का तीसरा शतक जड़ते हुए 94 बॉल पर 108 रन बनाए। अंगूठे में चोट से वापसी करने वाले कीवी कप्तान ने 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 95 रन बनाए।

ग्लेन फिलिप्स ने 41, मार्क चैपमैन ने 39 और डेवोन कॉनवे ने 35 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा डेरिल मिचेल ने 29 और मिचेल सेंटनर ने 26 रनों की नाबाद इनिंग खेली। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद वसीम ने 3 विकेट झटके। एक-एक विकेट हसन अली, इफ्तिखार अहमद और हैरिस रउफ को मिला।

रन चेज करते हुए फखर जमान का सैकड़ा

402 रनों का विशालकाय लक्ष्य हासिल करने उतरी पाकिस्तान को टिम साउदी ने करारा झटका दिया। साउदी ने अब्दुल्लाह शफिक को 4 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन रवाना कर दिया। इसके बाद फखर जमान और बाबर आजम ने पारी संभाली। दोनों ने 21.3 ओवर में स्कोर 160 तक पहुंचाया। फखर जमान ने ताबड़तोड़ 63 गेंदों में शतक जड़ा। इसके बाद बारिश आ गई और पकिस्तान को 41 ओवर में 342 रन का नया लक्ष्य मिला।

- Advertisement -

यहां से पाकिस्तान को 19.3 ओवर में 182 रन और चाहिए थे। दोबारा खेल शुरू होते ही एक बार फिर बाबर-फखर ने चौकों-छक्कों की बरसात शुरू कर दी। 25.3 ओवर में पाकिस्तान ने एक विकेट पर 200 रनों का आंकड़ा छू लिया। तभी बारिश के कारण दोबारा खेल रोक देना पड़ा। डकवर्थ लुईस स्टर्न (DLS) के हिसाब से पाकिस्तान 22 रन से आगे था।

ऐसे में भारी बारिश के चलते जब खेल दोबारा शुरू नहीं हो पाया तब पाकिस्तान को 21 रन से विजेता घोषित कर दिया गया। फखर जमान 81 गेंदों में 126 रन बनाकर नॉटआउट रहे। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 11 छक्के उड़ाए। कप्तान बाबर आजम 6 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 63 गेंदों में 66 रन बनाकर नाबाद रहे।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर