HomePakistan vs AfghanistanPAK vs AFG: वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान का बड़ा उलटफेर, पाकिस्तान...

PAK vs AFG: वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान का बड़ा उलटफेर, पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया, देखें पॉइंट टेबल

PAK vs AFG: वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान का बड़ा उलटफेर, पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया, देखें पॉइंट टेबल
PAK vs AFG: वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान का बड़ा उलटफेर, पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया, देखें पॉइंट टेबल

AFG vs PAK World Cup 2023: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप 2023 में बड़ा उलटफेर कर दिया है। चेन्नई में खेले गए 22वें मैच में पाकिस्तान को अफगानिस्तान के हाथों के 8 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। वनडे के इतिहास में अफगानिस्तान ने पहली बार पाकिस्तान को हराने में कामयाबी हासिल की है।

- Advertisement -

मैच का हाल

टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए थे। टीम के लिए कप्तानी पारी खेलते हुए बाबर आजम ने 92 गेंदों में 74 रन बनाए। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफिक ने 58 रनों की पारी खेली। शादाब खान और इफ्तिखार अहमद ने छठवें विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान को 282 के स्कोर तक पहुंचाया। दोनों खिलाड़ियों ने 40-40 रनों की पारी खेली।

स्पिनर नूर अहमद ने 10 ओवर में 49 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। नवीन-उल-हक ने 2 विकेट निकाले।

जवाब में अफगानिस्तान ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 130 रन जोड़े। रहमानुल्लाह गुरबाज को 65 के निजी स्कोर पर आउट कर शाहीन अफरीदी ने साझेदारी पर विराम लगाया। इसके बाद हसन अली ने इब्राहीम जदरान को आउट कर टीम को दूसरी सफलता दिलाई। जदरान ने 113 गेंदों में 87 रनों की शानदार पारी खेली।

- Advertisement -

मैच जीताने का काम रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहिदी ने तीसरे विकेट के लिए 96 रन जोड़ कर दिया। शाह 84 गेंदों में 77 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान शाहिदी ने 48 रनों का योगदान दिया। इस प्रकार अफगानिस्तान ने 49 ओवर में 2 विकेट पर 286 रन बनाकर मैच जीत लिया। हसन अली और शाहीन अफरीदी को एक-एक विकेट मिला।

पॉइंट्स टेबल में टीमों का ताजा हाल

अफगानिस्तान की इस जीत से वर्ल्ड कप 2023 के पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। 5 मैचों में 3 जीत के बाद अफगानिस्तान की टीम दसवें से सीधे छठवें स्थान पर पहुंच गई है। उधर मैच हारने के बाद पाकिस्तान नंबर 5 पर बरकरार है।

पहले नंबर पर 10 अंकों के साथ टीम इंडिया विराजमान है। दूसरे स्थान पर 8 पॉइंट्स के साथ न्यूजीलैंड मौजूद है। 6 अंकों वाली साउथ अफ्रीका तीसरे स्थान पर है।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर