World Cup 2023 Full Schedule: आईसीसी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल घोषित कर दिया है। टूर्नामेंट की शुरुआत इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England vs New Zealand) 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में करेंगे।
वहीं टीम इंडिया अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेलेगी।
46 दिनों तक चलेगा वनडे वर्ल्ड कप 2023
भारत की मेजबानी में खेला जाने वाला 2023 का वर्ल्ड कप कुल 46 दिनों तक चलेगा। 46 दिन में कुल 48 मुकाबले में खेले जाएंगे। जिसमें 45 लीग और 3 नॉकआउट मैच होंगे। हर एक टीम के खाते में 9 लीग मैच आएंगे।
प्रतियोगिता में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग पॉइंट्स टेबल में टॉप-8 में स्थान बनाने वाली टीमें पहले ही टूर्नामेंट में जगह पा चुकी हैं। बाकी की 2 टीमों का फैसला वर्ल्ड कप क्वालिफ़ायर राउंड से होगा।
10 स्थानों पर होगा 2023 का वर्ल्ड कप का आयोजन
48 मैच 10 स्थानों पर खेले जाएंगे। ये वेन्यू, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, हैदराबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे और बेंगलुरु हैं। हैदराबाद 3 मुकाबलों की मेजबानी करेगा। शेष सभी मैदानों पर 5-5 मैच खेले जाएंगे।
नॉकआउट मैचों का शेड्यूल
वर्ल्ड कप 2023 का नॉकआउट राउंड टॉप-4 टीमों के बीच आयोजित होगा। पहला सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर को खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 16 नवंबर को होगा। फाइनल मुकाबला अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम 19 नवंबर को होस्ट करेगा।