HomeIndia vs AustraliaDAY 3: अक्षर-जडेजा के दम पर भारत को 223 रनों की लीड,...

DAY 3: अक्षर-जडेजा के दम पर भारत को 223 रनों की लीड, रोहित का सैकड़ा, मर्फी ने झटके 7 विकेट

DAY 3: अक्षर-जडेजा के दम पर भारत को 223 रनों की लीड, रोहित का सैकड़ा, मर्फी ने झटके 7 विकेट
DAY 3: अक्षर-जडेजा के दम पर भारत को 223 रनों की लीड, रोहित का सैकड़ा, मर्फी ने झटके 7 विकेट

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया (Team India) पहली पारी में 400 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। 400 के स्कोर पर सिमटते ही भारत को 223 रनों की बड़ी लीड हासिल हुई। गौरतलब हो कि मेहमानों ने पहली पारी में 177 रन बनाए थे।

अक्षर-जडेजा ने दिलाई 223 रनों की लीड

बता दें कि दूसरे दिन स्टंप्स तक जडेजा 66 और अक्षर 52 रन बनाकर खेल रहे थे। जडेजा 4 रन जोड़ने के बाद आउट हो गए। वहीं पटेल ने पारी को आगे बढ़ाते हुए 32 रन और जोड़े।

- Advertisement -

रवींद्र जडेजा की 70 और अक्षर पटेल की 84 रनों की धमाकेदार पारी के दम पर भारत ने पहली पारी में 223 रनों की बढ़त अपने नाम की। दोनों ऑलराउंडर खिलाड़ियों के बीच आठवें विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी हुई। जडेजा के टेस्ट करियर की ये 18वीं और अक्षर पटेल के टेस्ट करियर की दूसरी अर्धशतकीय पारी रही।

रोहित शर्मा ने जमाया था शतक

इसके पहले दूसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट जीवन का 9वां शतक जमाया था। उन्होंने 212 गेंदों में 15 चौके और 2 छक्के की मदद से 120 रनों की पारी खेली थी। उनकी शतकीय पारी पर पैट कमिन्स ने विराम लगाया था। रोहित के अलावा केएल राहुल ने 20 और नाइट-वॉचमैन आर अश्विन ने 23 रनों का योगदान दिया था।

चेतेश्वर पुजारा ने 7 और विराट कोहली ने 12 रन बनाए थे। अक्षर के 84 और जडेजा के 70 रनों के अलावा मोहम्मद शमी ने भी 37 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।

टोड मर्फी ने डेब्यू टेस्ट में झटके 7 विकेट

ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर टोड मर्फी ने डेब्यू टेस्ट की पहली ही पारी में 7 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया। उन्होंने 47 ओवर 124 रन देकर 7 विकेट अर्जित किए। मर्फी के अलावा पैट कमिन्स ने 2 और नाथन लियॉन ने 1 विकेट हासिल किया।

177 पर ढेर हुई थी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी

पहले बैटिंग के चुनाव के बाद ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में महज177 रन ही बना पाई थी। उनके लिए मार्नस लाबुशेन ने 49, स्टीव स्मिथ ने 37 और एलेक्स कैरी ने 36 रन बनाए थे। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 5 और आर अश्विन ने 3 विकेट झटके थे।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर