HomeIndia vs Sri LankaIND vs SL 1st T20: पहले टी20 में टूट-बन सकते हैं ढेरों...

IND vs SL 1st T20: पहले टी20 में टूट-बन सकते हैं ढेरों रिकॉर्ड, चहल के पास नंबर वन बनने का मौका

IND vs SL 1st T20: पहले टी20 में टूट-बन सकते हैं ढेरों रिकॉर्ड, चहल के पास नंबर वन बनने का मौका
IND vs SL 1st T20: पहले टी20 में टूट-बन सकते हैं ढेरों रिकॉर्ड, चहल के पास नंबर वन बनने का मौका

टीम इंडिया (Team India) साल 2023 का पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला श्रीलंका (Sri Lanka) के साथ आज यानी मंगलवार को शाम 7 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी। इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड दांव पर होंगे। भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के पास इतिहास रचते हुए टी20आई में नंबर वन बनने का मौका होगा।

ये भी पढ़ें | IND vs SL: पहले टी20 में इन 11 धुरंधरों के साथ उतर सकते हैं कप्तान पांड्या, एक नजर धांसू ओपनिंग जोड़ी पर

- Advertisement -

आज युजवेंद्र चहल रच सकते हैं इतिहास

अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय हैं। उन्होंने 71 मैचों में 87 विकेट लिए हैं। जबकि स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) 87 मैचों में 90 विकेट के साथ लिस्ट में पहले पायदान पर बने हुए हैं।

भुवी श्रीलंका के खिलाफ टी20 स्क्वाड 2023 का हिस्सा नही है। ऐसे में चहल के पास भुवी को पछाड़कर रिकॉर्ड लिस्ट में नंबर 1 बनने का शानदार मौका है। इसके लिए उनको 4 विकेट की जरूरत है।

एक नजर अन्य संभावित रिकॉर्ड्स पर

सूर्यकुमार यादव को घर पर 500 टी20 अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे करने के लिए 7 रन चाहिए। उन्होंने होम ग्राउंड पर 15 टी20I में 493 रन बना लिए हैं।

ऑफ स्पिनर वॉशिंग्टन सुंदर तीनों प्रारूपों को मिलाकर 46 विकेट झटक चुके हैं। उनको 50 विकेट पूरे करने के लिए 4 शिकार की और जरूरत है।

बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल एक विकेट लेते ही टी20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में आशीष नेहरा को पछाड़ देंगे। दोनों खिलाड़ियों के नाम 34-34 विकेट हैं।

टी20 इंटरनेशनल में होम ग्राउंड पर 50 विकेट पूरे करने से चहल 5 विकेट दूर हैं। उन्होंने 45 विकेट लिए हैं।

श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस टी20आई में 50 छक्कों के रिकॉर्ड से 4 कदम दूर हैं। वे 46 छक्के लगा चुके हैं।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर