HomeIndia vs New ZealandIND vs NZ दूसरा वनडे रद्द, वर्ल्ड कप सुपर लीग में बड़ा...

IND vs NZ दूसरा वनडे रद्द, वर्ल्ड कप सुपर लीग में बड़ा उलटफेर, टॉप-3 में पहुंचा न्यूजीलैंड, देखें भारत का स्थान

IND vs NZ दूसरा वनडे रद्द, वर्ल्ड कप सुपर लीग में बड़ा उलटफेर, टॉप-3 में पहुंचा न्यूजीलैंड, देखें भारत का स्थान
IND vs NZ दूसरा वनडे रद्द, वर्ल्ड कप सुपर लीग में बड़ा उलटफेर, टॉप-3 में पहुंचा न्यूजीलैंड, देखें भारत का स्थान

हैमिल्टन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे बारिश में धुल गया। मैच समाप्ति की घोषणा किए जाने तक भारतीय टीम ने 12.5 ओवर में एक विकेट खोकर 89 रन बोर्ड पर लगाए थे। शुभमन गिल 45 और सूर्यकुमार यादव ने 34 रनों की नाबाद पारी खेली। शिखर धवन 3 रन बनाकर आउट हुए।

- Advertisement -

ये दूसरा मौका था जब बारिश के कारण मैच रोका गया था। इसके पहले 4.5 ओवर बाद मुकाबला करीब 4 घंटे तक रोकना पड़ा था। इसके बाद 29-29 ओवर का मैच खेला जाना तय हुआ था, लेकिन वो भी संभव नहीं को सका।

ये भी पढ़ें | IND vs NZ 2ND ODI: बारिश में रद्द हुआ दूसरा वनडे, न्यूजीलैंड को 1-0 की अजेय बढ़त, 30 को अंतिम मुकाबला

वर्ल्ड कप सुपर लीग में टॉप-3 में न्यूजीलैंड

IND vs NZ दूसरा वनडे रद्द, वर्ल्ड कप सुपर लीग में बड़ा उलटफेर, टॉप-3 में पहुंचा न्यूजीलैंड, देखें भारत का स्थान
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे रद्द होने के बाद वर्ल्ड कप सुपर लीग का ताजा पॉइंट्स टेबल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे रद्द होने के बाद दोनों टीमों को 5-5 अंक बांटने पड़े। 5 अंक हासिल करते ही न्यूजीलैंड 17 मैचों में 125 पॉइंट्स लेकर तीसरे पायदान पर पहुंच गया है। जबकि 120 अंक वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे से चौथे पायदान पर खिसक गई।

- Advertisement -

दूसरे नंबर पर इंग्लैंड मौजूद है। जिनके खाते में 125 पॉइंट्स दर्ज हैं। पांचवें पायदान पर बांग्लादेश और छठवें पायदान पर पाकिस्तान का कब्जा है। दोनों टीमों के पास 120 अंक हैं।

पहले पायदान पर कायम टीम इंडिया

उधर 5 अंक हासिल करने के बाद टीम इंडिया 134 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर बरकरार है। वर्ल्ड कप सुपर लीग में ये भारत का 20वां मैच था। 20 में से भारत ने 13 मैच मैचों में जीत हासिल की। वहीं 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। शेष एक मैच रद्द हो गया। बता दें कि टीम इंडिया के खाते से पेनल्टी ओवर का एक अंक भी काटा गया था।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर