टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टन में दूसरा वनडे बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। मैच में केवल 12.5 ओवर संभव हो पाए। इस समय तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिए थे। शुभमन गिल 45 और सूर्यकुमार यादव 34 रन पर नाबाद वापस लौटे।
भारत ने शिखर धवन के रूप में पहला और एकमात्र विकेट गंवाया। उनको मैट हेनरी ने 3 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर अपना शिकार बनाया।
बारिश का दो बार दखल
टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पहले फील्डिंग चुनी थी। इसके बाद 4.5 ओवर का खेल हो पाया था कि बारिश ने बाधा डाल दी। तब इंडिया ने बिना किसी के नुकसान के 22 रन बना लिए थे। भारतीय समय के मुताबिक करीब 11:15 बजे 29-29 ओवर का मैच दोबारा शुरू हुआ। लेकिन 12.5 ओवर में दोबारा बारिश आई और मैच रद्द कर देना पड़ा।
न्यूजीलैंड को अजेय बढ़त
दूसरा वनडे रद्द होते ही न्यूजीलैंड मौजूदा सीरीज में 1-0 से अजेय हो गया है। याद दिला दें कि कि ऑकलैंड के ईडन पार्क में पहला वनडे जीतकर मेजबान न्यूजीलैंड ने तीन वनडे मैच की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त अपने नाम की थी। चूंकि अब सीरीज में केवल एक मैच बाकी रह गया है, ऐसे में भारत के लिए सीरीज जीतना अब असंभव हो गया है। हालांकि अब 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में होने वाला तीसरा मैच जीतकर भारतीय टीम के पास सीरीज 1-1 से बराबर करने का मौका जरूर होगा।