भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे बारिश के कारण रुका हुआ है। फिलहाल 29 गेंदे यानि 4.5 ओवर ही फेंके जा सके हैं। 4.5 ओवर में भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 22 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 21 गेंदों में 19 और शिखर धवन 8 गेंदों में 2 रन बना खेल रहे हैं।
इसके पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर मेहमानों को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। भारत की प्लेइंग एकादश में दो बदलाव देखने को मिले। शार्दूल ठाकुर की जगह दीपक चाहर और संजू सैमसन की जगह दीपक हुड्डा को लिया गया।
अब से शुरू होगा मैच
हैमिल्टन में फिलहाल बारिश थम गई है। ग्राउंडस्टाफ मैदान से पानी हटाने में लगे हुए हैं। इसी बीच अंपायर्स ने पिच और मैदान का मुआयना किया और मैच भारतीय समयानुसार 11:10 बजे से दोबारा शुरू करने का फैसला लिया। हर एक पारी के लिए 21 ओवर्स की कटौती की गई है। यानी अब मैच 29-29 ओवर का खेला जाएगा।
फिलहाल 1-0 से आगे है न्यूजीलैंड
तीन मैचों की वनडे सीरीज में फिलहाल न्यूजीलैंड 1-0 से चल रहा है। गौरतलब हो कि ऑकलैंड में पहला मुकाबला जीतकर कीवी टीम ने 1-0 की बढ़त अपने नाम की थी। ऐसे में आज का मुकाबला जीतकर भारतीय टीम के पास सीरीज 1-1 से बराबर करने का मौका है। अगर ये मैच रद्द हो जाता है, तब भारत के लिए सीरीज जीतने की संभावनाएं भी खत्म हो जाएगी।