भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंगटन में खेला जाना था। लेकिन बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। अब दूसरा टी20 माउंट मौंगानुई के बे ओवल स्टेडियम में शुरू होने वाला है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये 21वां टी20 अंतरराष्ट्रीय है। अब तक खेले गए 20 में से 9 मैच भारत और 9 मैच कीवी टीम ने जीते। बाकी के 2 मैच टाई रहे थे, जिनको मेन इन ब्लू ने वन ओवर एलिमिनेटर से जीता था।
बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या का चौथा टी20
कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या आज चौथा टी20 खेलने उतरेंगे। इसके पहले उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ दो और वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की थी। हार्दिक की कप्तानी में खेले गए तीनों मुकाबले भारत ने जीते थे। बतौर कप्तान उनके पास आज चौथी जीत का मौका है।
टॉस
पहला टी20 बिना टॉस के बारिश की भेंट चढ़ने बाद दूसरे मैच में सिक्का सही समय पर उछाला गया। टॉस न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने जीता और गेंदबाजी चुनते हुए टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।
एक नजर दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर
भारत की प्लेइंग 11
पहले मुकाबले में ऋषभ पंत और ईशान किशन भारत के लिए पारी की शुरुआत करेंगे। पंत विकेटकीपर की भूमिका भी निभाएंगे। टी20 वर्ल्ड कप में बाहर बैठने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी मौका मिला है।
पहले टी20 में बेंच में बैठने वाले खिलाड़ियों में शुभमन गिल, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, उमरान मलिक और हर्षल पटेल शामिल हैं।
ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम मिलने, लोकी फर्ग्युसन