HomeIndia vs South Africaटी20 वर्ल्ड कप 2022: आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच घमासान,...

टी20 वर्ल्ड कप 2022: आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच घमासान, ऐसे देखें लाइव प्रसारण

टी20 वर्ल्ड कप 2022: आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच घमासान, ऐसे देखें लाइव प्रसारण
टी20 वर्ल्ड कप 2022: आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच घमासान, ऐसे देखें लाइव प्रसारण

पर्थ के मैदान पर आज रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। पाकिस्तान के बाद साउथ अफ्रीका दूसरी मजबूत टीम होगी जिससे भारत भिड़ेगा। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी महत्वपूर्ण हो गया है। जो भी टीम आज का मुकाबला जीतेगी वो ग्रुप-2 में टॉप पर होगी।

आसान नहीं होगा मुकाबला

बता दें कि धड़कने रोक देने वाले मैच में पाकिस्तान को हराने के बाद भारत ने नीदरलैंड के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की थी। उधर साउथ अफ्रीका बांग्लादेश को 104 रनों के बड़े अंतर से हरा कर आ रही है। उनके बल्लेबाज और गेंदबाज बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। अब टीम इंडिया के लिए आज का मुकाबला आसान नहीं होने वाला है। ऐसे में पर्थ में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच घमासान देखने को मिल सकता है।

- Advertisement -

ये भी पढ़ें | ग्लेन फिलिप्स ने खेली ऐतिहासिक पारी, शतक जड़ बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के इकलौते खिलाड़ी

प्रसारण जानकारी पर एक नजर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली जंग को स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर मुकाबले का लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से होगा।

जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप का रुख कर सकते हैं।

अब दोनों टीमों का स्क्वाड जान लेते हैं

भारत– रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी

साउथ अफ्रीका- टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रिले रोसौव, एडेन मारक्रम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्टजे, तबरेज शामसी, लुंगी एनगिडी, हेनरिच क्लासेन , मार्को जेनसन, रीजा हेंडरिक्स

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर