टी20 वर्ल्ड कप 2022 की सबसे भिड़ंत यानी भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले का इंतजार खत्म हो चुका है। मेलबर्न के मैदान पर टॉस का सिक्का टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पक्ष में गिरा है। टॉस जीतने के बाद उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
टॉस जीतने के बाद कप्तान रोहित ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि ओवरकास्ट कंडीशंस में शुरुवाती ओवर में बॉल स्विंग होती है। मैच के लिए हमारी तैयारियां अच्छी रहीं हैं। हम सात बल्लेबाज, तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिन गेंदबाजों के साथ खेल रहे हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों को मिली जगह
पाकिस्तान के विरुद्ध हाई वोल्टेज मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन सामने आ गई है। रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग करेंगे। जबकि दिनेश कार्तिक विकेट के पीछे दस्ताने संभालेंगे। जबकि स्पिनर्स में अक्षर पटेल और या अश्विन को जगह मिली है। चोट से वापसी करने वाले मोहम्मद शमी को भी प्लेइंग इलेवन में नजर आ रहे हैं।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
ये भी पढ़ें | SL vs IRE: एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका ने आयरलैंड को 9 विकेट से रौंदा, कुसल मेंडिस ने जड़ा पचासा
ये चार खिलाड़ी हुए बाहर
इस महामुकबले में टीम इंडिया की तरफ से ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल को जगह नहीं मिली है।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, मोहम्मद नवाज, हैदर अली, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, नसीम शाह, हैरिस रौफ, शाहीन अफरीदी