HomeNewsटी20 वर्ल्ड कप 2022: चौथे दिन वेस्टइंडीज के पलटवार से सुपर-12 की...

टी20 वर्ल्ड कप 2022: चौथे दिन वेस्टइंडीज के पलटवार से सुपर-12 की दौड़ रोमांचक, जानिए सभी 8 टीमों के समीकरण

टी20 वर्ल्ड कप 2022: चौथे दिन वेस्टइंडीज के पलटवार से सुपर-12 की दौड़ रोमांचक, जानिए सभी 8 टीमों के समीकरण
टी20 वर्ल्ड कप 2022: चौथे दिन वेस्टइंडीज के पलटवार से सुपर-12 की दौड़ रोमांचक, जानिए सभी 8 टीमों के समीकरण

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का चौथा दिन वेस्टइंडीज और आयरलैंड के नाम रहा। सोमवार को स्कॉटलैंड से अपना पहला मैच गंवाने के बाद वेस्टइंडीज ने पलटवार करते हुए जिम्बाब्वे को 31 रनों से शिकस्त दी। वहीं स्कॉटलैंड को 6 विकेट से मात देकर आयरलैंड ने भी जीत का खाता खोला।

यूएई को छोड़ दें तो पहले राउंड से बाकी की सातों टीमें सुपर-12 में क्वालिफाई करने की होड़ में बनी हुई है। चलिए जानते हैं अगले चरण में प्रवेश पाने के लिए राउंड-1 की टीमों के लिए क्या समीकरण बनते हैं।

- Advertisement -
टी20 वर्ल्ड कप 2022: चौथे दिन वेस्टइंडीज के पलटवार से सुपर-12 की दौड़ रोमांचक, जानिए सभी 8 टीमों के समीकरण
आठवें मैच के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पॉइंट्स टेबल

ग्रुप ए

आठवें मैच के बाद ग्रुप ए में नीदरलैंड अपने दोनों मैच जीतने के बाद 4 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर 1 पर बना हुआ है। अब उनको अपना आखिरी मुकाबला श्रीलंका से खेलना है। अगर श्रीलंका के खिलाफ वे अपना अगला मैच जीत लेते हैं, तो सुपर-12 में क्वालिफाई कर लेंगे। वहीं मैच की हारने की स्थिति में नीदरलैंड को दुआ करनी होगी कि यूएई नामीबिया को हरा दे।

श्रीलंका का नेट रन रेट नीदरलैंड से बेहतर है। ऐसे में उनको अगले राउंड में पहुंचने के लिए नीदरलैंड को हराने की जरूरत पड़ेगी। अगर श्रीलंका मैच हार जाता है, तब वे चाहेंगे कि यूएई नामीबिया के खिलाफ बड़े अंतर से जीते। ऐसा होने पर नेट रन रेट के आधार पर श्रीलंका सुपर-12 में पहुंच सकता है।

ये भी पढ़ें | टी20 वर्ल्ड कप 2022: अलजारी जोसेफ और जेसन होल्डर की आंधी में उड़ा जिम्बाब्वे, विंडीज ने 31 रन से मुकाबला

यूएई पर जीत नामीबिया को सीधे सुपर-12 का टिकट दिला देगी। अगर नामीबिया मुकाबला हार जाता है, तब वे चाहेंगे कि नीदरलैंड श्रीलंका को हरा दे, ताकि वे नेट रन रेट के आधार पर अगले दौर में क्वालिफाई कर सके।

यूएई की बात करे तो वे ग्रुप ए में टॉप-2 की रेस से लगभग बाहर हो गए हैं। अगर वे नामीबिया को काफी बड़े अंतर से हराते हैं और उधर नीदरलैंड श्रीलंका को हरा देता है, तब अगले राउंड के लिए उनके थोड़े बहुत चांस बन सकते हैं।

ग्रुप बी

ग्रुप बी की टीमों के लिए सुपर-12 में क्वालिफाई करने का समीकरण सीधा है। बता दें कि चारों टीमों यानी स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खाते में दो-दो अंक हैं। अब आयरलैंड को वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड को जिम्बाब्वे से खेलना है। ऐसे में जो भी दो टीमें जीतेंगी वो सुपर-12 के लिए क्वालिफाई कर लेंगी। जबकि हारने वाली टीमों का सफर समाप्त हो जाएगा।

ये भी पढ़ें | टी20 वर्ल्ड कप 2022: बारिश में रद्द हुआ भारत बनाम न्यूजीलैंड वॉर्मअप मैच, अब रविवार को पाकिस्तान से होगा महामुकाबला

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर