टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले पहले टी20 के लिए भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफ़र ने अपनी प्लेइंग इलेवन (Wasim Jaffer’s Playing XI for IND vs SA) चुनी है। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर एक वीडियो के जरिए अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया।
वसीम जाफ़र ने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध पहले टी20 के लिए केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा को बतौर ओपनर चुना है। हालांकि रोहित-राहुल की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी20 सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाई थी। दोनों ने क्रमशः 21, 39 और 5 रन जोड़े थे। इसके बाद नंबर 3 पर उन्होंने विराट कोहली को रखा है। नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव को जगह मिली है।
हार्दिक पांड्या को सीरीज में आराम दिए जाने के बाद उनके स्थान पर ऋषभ पंत को जगह मिली है। जाफ़र ने पंत को नंबर 5 पर रखा है। छठे क्रम पर दिनेश कार्तिक विकेटकीपर और फिनिशर की भूमिका में होंगे। ऑलराउंडर में अक्षर पटेल को जगह मिली है। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पिछली टी20 सीरीज में अक्षर ने सबसे ज्यादा 8 विकेट झटके थे। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को उन्होंने दूसरे स्पिनर के रूप में चुना है।
2 स्पिनर्स के अलावा तेज गेंदबाजों की तिकड़ी में वसीम ने जसप्रीत बुमराह के अलावा हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह को शामिल किया है। बता दें कि अर्शदीप ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में आराम करने के बाद वापसी कर रहे हैं। वहीं भुवनेश्वर कुमार भी भारतीय स्क्वाड का हिस्सा नहीं है।
पहले टी20 के लिए वसीम जाफ़र की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह