HomeIndia vs AustraliaIND vs AUS: मैथ्यू वेड ने 214 के स्ट्राइक रेट से ठोके...

IND vs AUS: मैथ्यू वेड ने 214 के स्ट्राइक रेट से ठोके 45 रन, भारत के जबड़े से छीनी जीत, देखते रह गए भुवी-हर्षल

IND vs AUS: मैथ्यू वेड ने 214 के स्ट्राइक रेट से ठोके 45 रन, भारत के जबड़े से छीनी जीत, देखते रह गए भुवी-हर्षल
IND vs AUS: मैथ्यू वेड ने 214 के स्ट्राइक रेट से ठोके 45 रन, भारत के जबड़े से छीनी जीत, देखते रह गए भुवी-हर्षल

मैथ्यू वेड (Matthew Wade) की तूफ़ानी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया (IND vs AUS) को मोहाली में खेले गए पहले टी20 में 4 विकेट से हरा दिया है। वेड ने भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और हर्षल पटेल (Harshal Patel) के खिलाफ जमकर रन बटोरे और भारत के जबड़े से जीत निकाल ली। इस जीत के बाद मेहमानों ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है।

- Advertisement -

अक्षर पटेल कराई वापसी

10 ओवर में एक विकेट पर 109 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया मैच में मजबूत नजर आ रहा था। कैमरुन ग्रीन और स्टीव स्मिथ 40 गेंदों में 70 रनों की पार्टनरशिप कर मुकाबला मेजबानों से दूर ले जा रहे थे। तभी बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने ग्रीन को कोहली के हाथों कैच करवाते हुए भारतीय टीम की मैच में वापसी कराई। ग्रीन 30 बॉल में 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए।

इसके पहले अक्षर ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच को बोल्ड कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई थी। फिंच ने 22 रन बनाए थे। इसके बाद करीब साढ़े तीन साल बाद टी20 इंटरनेशनल में वापसी कर रहे उमेश यादव ने एक ही ओवर में स्टीव स्मिथ (35) और ग्लेन मैक्सवेल (1) का विकेट झटकते हुए ऑस्ट्रेलियाई खेमें खलबली मचा दी।

मैथ्यू वेड ने छीनी जीत

मैथ्यू वेड जब बल्लेबाजी के लिए आए तब 14.1 ओवर में 145 रनों पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम डग आउट वापस लौट चुकी थी। तब मेहमानों को 35 गेंद में 64 रनों की जरूरत थी। तभी मैथ्यू वेड ने धुआंधार पारी के दम पर भारत के मुंह से जीत का निवाला छीन लिया। भुवनेश्वर कुमार ने 17वें ओवर में 15 और 19वें ओवर में 16 रन लुटाए। जबकि 18वें ओवर में हर्षल ने 22 रन दिए।

- Advertisement -

मैथ्यू वेड ने 21 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 45 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। वहीं टिम डेविड ने 14 बॉल में 18 रन बनाए। दोनों खिलाड़ियों ने छठवें विकेट के लिए 30 गेंदों में 62 रन जोड़े और भारतीय टीम को हार का स्वाद चखाया। ऑस्ट्रेलिया ने 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 211 रनों के साथ मैच फिनिश किया।

भारतीय टीम के लिए अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 17 रन देकर सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए। वहीं उमेश यादव ने 2 और युजवेन्द्र चहल ने एक विकेट लिया। 4 ओवर के कोटे में भुवी ने 52 और हर्षल ने 49 रन दिए।

हार्दिक-राहुल व सूर्यकुमार की दमदार पारी

हार्दिक पांड्या ने कैमरुन ग्रीन के अंतिम ओवर की लास्ट तीन बॉल पर छक्कों की हैट्रिक लगाई और टीम इंडिया का स्कोर 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रनों तक पहुंचा दिया। उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल की सर्वोच्च पारी खेलते हुए केवल 30 गेंदों में 236.67 की स्ट्राइक रेट से 71 रनों की आतिशी पारी खेली। उनकी ये पारी 7 चौकों और 5 छक्कों से सराबोर रही।

हार्दिक के अलावा केएल राहुल ने 18वीं टी20 फिफ्टी जड़ते हुए 55 रन बनाए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 25 बॉल में 46 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा 11 और विराट कोहली 2 रन बनाकर आउट हुए। तेज गेंदबाज नेथन एलिस ने 30 रन खर्च कर भारत के तीन खिलाड़ियों को डग आउट भेजा। वहीं जोश हेजलवुड को 2 और कैमरुन ग्रीन को एक विकेट मिला।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर