इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (England vs South Africa) के बीच दूसरा टेस्ट मैनचेस्टर (Manchester) में 25 अगस्त से शुरू हो रहा है। साउथ अफ्रीका ने लॉर्ड्स में पहला मैच पारी और 12 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की लीड ले रखी है। ऐसे में दूसरा टेस्ट जीतने पर वे सीरीज भी अपने नाम लिख लेंगे। इसके विपरीत अगर साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट गंवा देता है, तब वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 (World Test Championship) में पहले स्थान से भी हाथ धो बैठेंगे।
इंग्लैंड के जीतने पर ऑस्ट्रेलिया बन जाएगा नंबर 1
साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगर इंग्लैंड पलटवार करने में सफल रहता है और दूसरा टेस्ट जीत लेता है। तब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में अंग्रेजों की इस जीत का फायदा ऑस्ट्रेलिया को मिलेगा। फिलहाल WTC के दूसरे सीजन में 75 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ साउथ अफ्रीका पहले और ऑस्ट्रेलिया 70 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर बना हुआ है।
अब अगर इंग्लैंड दूसरा टेस्ट जीतने में सफल रहता है तब साउथ अफ्रीका 67 फीसदी अंक लेकर दूसरे पायदान पर फिसल जाएगा। इस स्थिति में 70 प्रतिशत अंकों के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की नंबर 1 टीम बन जाएगी। वहीं मैच जीतने के बावजूद इंग्लैंड 35 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ सातवें पायदान पर कायम रहेगा।
भारत की स्थिति रहेगी जस की तस
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (ENG vs SA 2nd Test) के मध्य दूसरे टेस्ट का नतीजा कुछ भी हो, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया की स्थिति पर कोई असर नहीं होगा। 12 मैचों में 6 जीत की बदौलत 52.08 प्रतिशत पॉइंट्स वाली भारतीय टीम चौथे पायदान पर कायम रहेगी। भारत के अलावा श्रीलंका तीसरे और पाकिस्तान पांचवें नंबर पर बने रहेंगे।
तीन टेस्ट की सीरीज में साउथ अफ्रीका 1-0 से आगे
इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में साउथ अफ्रीका 1-0 से आगे चल रहा है। कगिसो रबाडा की घातक गेंदबाजी के दम पर मेहमानों ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स टेस्ट में पारी और 12 रनों से पस्त किया था। इंग्लैंड ने पहली पारी में 165 रन बनाए थे। जवाब में 326 रन बनाते हुए साउथ अफ्रीका ने 161 रनों की बढ़त हासिल की थी। इसे बाद इंग्लैंड दूसरी पारी में 149 रन ही बना पाया और मैच पारी व 12 रनों से हार गया। प्लेयर ऑफ द मैच रहे रबाडा ने फाइव विकेट हॉल समेत कुल 7 विकेट झटके थे।