27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2022 (Asia Cup) की छठी टीम का फैसला हो गया है। हांगकांग (Hong Kong) ने यूएई (UAE) को क्वालिफायर के आखिरी मैच में 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की छठवीं टीम के रूप में क्वालिफाई किया। इसी के साथ ग्रुप ए में तीनों टीमों की तस्वीर भी साफ हो गई है। अब हांगकांग ग्रुप ए में टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के साथ भिड़ेगा। बता दें कि ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश शामिल है।
हांगकांग ने किया एशिया कप 2022 के लिए क्वालिफाई
हांगकांग ने एशिया कप क्वालिफायर 2022 (Asia Cup Qualifier) के अंतिम मैच में यूएई को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उन्होंने एशिया कप के 15वें संस्करण के लिए क्वालिफाई भी कर लिया है।
मैच की बात करे तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम 19.3 ओवर में 147 रनों पर ऑलआउट हो गई। उनके लिए चुनदनगपोयिल रिजवान ने 44 बॉल में सर्वाधिक 49 रनों की पारी खेली। वहीं जवार फरीद ने 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 27 गेंदों में तूफानी 41 रन जड़े। जबकि हांगकांग के लिए एहसान खान ने 4 तो वहीं आयुष शुक्ला ने 3 विकेट झटके।
जवाब में हांगकांग ने यासीम मुर्तजा की अर्धशतकीय पारी के दम पर 148 रनों का लक्ष्य 19 ओवर में 2 विकेट खो कर पूरा कर लिया। मुर्तजा ने 7 चौके और एक छक्के मदद से 43 गेंदों में 58 रनों की इनिंग खेली। वहीं कप्तान निजाकत खान ने 39 और बाबर हयात ने 38 रन बनाए। यूएई के लिए जुनैद सिद्दकी और बासिल हमीद ने एक-एक विकेट लिया।
एशिया कप क्वालिफायर 2022 का पॉइंट्स टेबल
अपने तीनों मैच जीतने के बाद हांग कांग ने 6 पॉइंट्स के साथ एशिया कप क्वालिफायर 2022 के पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया। वहीं 3 मैचों में 4 पॉइंट्स वाली कुवैत की टीम दूसरे पायदान पर रही। जबकि 2 पॉइंट्स के साथ यूएई तीसरे पायदान पर रहा। तीनों मैच गंवाने के बाद सिंगापूर बिना किसी अंक के साथ चौथे नंबर पर रही।
साफ हुआ ग्रुप ए का शेड्यूल पर
एशिया कप 2022 की छठवीं टीम का चुनाव होते ही ग्रुप ए के मुकाबले भी साफ हो गए हैं। गौरतलब हो कि ग्रुप ए का पहला मैच 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होना है। जबकि दूसरा मैच भारत और हांगकांग के बीच 31 अगस्त को खेला जाएगा। जबकि ग्रुप ए का तीसरा और आखिरी मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान और हांगकांग के बीच आयोजित होगा।
ग्रुप ए के मुकाबले
28 अगस्त- भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई
31 अगस्त- भारत बनाम हांगकांग, दुबई
2 सितंबर- पाकिस्तान बनाम हांगकांग, शारजाह