HomeICC RankingsICC टेस्ट रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका की लंबी छलांग, भारत पहले स्थान...

ICC टेस्ट रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका की लंबी छलांग, भारत पहले स्थान पर बरकरार

india vs australia 1st odi
photo credit: BCCI

दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 3-0 से रौंदकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड को पछाड़ कर ये मुकाम हासिल किया। अब दक्षिण अफ्रीका के खाते में 110 अंक हो चुके हैं।

- Advertisement -

जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने के पहले पाकिस्तान के पास 92 अंक थे। लेकिन 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका से 3-0 से हारने के बाद पाकिस्तान को एक स्थान का नुकसान हुआ है। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अब पाकिस्तान की टीम 88 अंक के साथ सातवें स्थान पर आ गई है।

दूसरी ओर भारतीय टीम 116 अंकों के साथ पहले पायदान पर बरकरार है। गौरतलब है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में सम्पन्न हुई 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। 2-1 की इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया पांचवे स्थान पर मौजूद है और उसके खाते में 101 अंक है।

ICC टेस्ट रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका की लंबी छलांग, भारत पहले स्थान पर बरकरार
ICC टेस्ट रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका की लंबी छलांग, भारत पहले स्थान पर बरकरार

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत पहले (116 अंक), दक्षिण अफ्रीका दूसरे (110), इंग्लैंड तीसरे (108), न्यूज़ीलैंड चौथे (107), ऑस्ट्रेलिया पांचवें (101), श्रीलंका छठवें (91), पाकिस्तान सातवें (88), वेस्ट इंडीज आठवें (70), बंगालदेश नौवे (69) और ज़िम्बाब्वे दसवें (13) स्थान पर मौजूद है।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर