दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 3-0 से रौंदकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड को पछाड़ कर ये मुकाम हासिल किया। अब दक्षिण अफ्रीका के खाते में 110 अंक हो चुके हैं।
जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने के पहले पाकिस्तान के पास 92 अंक थे। लेकिन 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका से 3-0 से हारने के बाद पाकिस्तान को एक स्थान का नुकसान हुआ है। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अब पाकिस्तान की टीम 88 अंक के साथ सातवें स्थान पर आ गई है।
दूसरी ओर भारतीय टीम 116 अंकों के साथ पहले पायदान पर बरकरार है। गौरतलब है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में सम्पन्न हुई 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। 2-1 की इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया पांचवे स्थान पर मौजूद है और उसके खाते में 101 अंक है।
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत पहले (116 अंक), दक्षिण अफ्रीका दूसरे (110), इंग्लैंड तीसरे (108), न्यूज़ीलैंड चौथे (107), ऑस्ट्रेलिया पांचवें (101), श्रीलंका छठवें (91), पाकिस्तान सातवें (88), वेस्ट इंडीज आठवें (70), बंगालदेश नौवे (69) और ज़िम्बाब्वे दसवें (13) स्थान पर मौजूद है।