HomeIndia vs West IndiesIND vs WI: पहले वनडे में भारत की 3 रन से रोमांचक...

IND vs WI: पहले वनडे में भारत की 3 रन से रोमांचक जीत, सीरीज में 1-0 से आगे, धवन बने प्लेयर ऑफ द मैच

IND vs WI: पहले वनडे में भारत की 3 रन से रोमांचक जीत, सीरीज में 1-0 से आगे, धवन बने प्लेयर ऑफ द मैच
IND vs WI: पहले वनडे में भारत की 3 रन से रोमांचक जीत, सीरीज में 1-0 से आगे, धवन बने प्लेयर ऑफ द मैच

पोर्ट ऑफ स्पेन (Port of Spain) में भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पहला वनडे रोमांचक अंदाज में खत्म हुआ। भारत ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 309 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन मेजबान टीम 50 ओवर में 6 विकेट पर 305 रन ही बना पाई और मुकाबला टीम इंडिया ने 3 रन से अपने नाम कर लिया। बता दें कि वेस्टइंडीज को अंतिम ओवर में जीत के लिए 15 रन चाहिए थे। लेकिन मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अंतिम 6 बॉल पर 11 रन देकर मैच 3 रन से बचा लिया। इस जीत के बाद भारत सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है।

- Advertisement -

टारगेट से 3 रन दूर रह गया वेस्टइंडीज

भारत के 309 रनों के टारगेट को पूरा करने से वेस्टइंडीज की टीम 3 रन दूर रह गई। उन्होंने 50 ओवर में 6 विकेट पर 305 रन बनाए। शाई होप (7) के रूप में 16 के स्कोर पर पहला विकेट खोने के बाद काइल मेयर्स और शमार ब्रुक्स ने दूसरे विकेट के लिए 117 रनों की शतकीय की। दोनों टीम का स्कोर 133 रनों तक ले गए। तभी शार्दूल ठाकुर ने ब्रुक्स को 46 के स्कोर पर आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई।

इसके बाद मेयर्स भी 75 रनों की खेलने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे। इस बीच ब्रेंडन किंग ने 54 रनों का अर्धशतक लगाया और कप्तान निकोलस पूरन के साथ 51 और अकील होसैन के साथ 56 रनों की पार्टनरशिप की। किंग के आउट होने के बाद अकील होसैन ने पारी संभाली और रोमारियो शेफर्ड के साथ 33 गेंदों में 53 रन जोड़ दिए। दोनों टीम को लक्ष्य के करीब ले गए। लेकिन अंतिम ओवर में जरूरी 15 रन बनाने से केवल 3 रन से चूक गए। होसैन 32 और शेफर्ड 39 रन पर नाबाद लौटे। मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट लिए।

भारत की पारी में लगे 3 अर्धशतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए थे। शिखर धवन के साथ शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 17.4 ओवर में 119 रन जोड़ दिए। गिल ने वनडे का इकलौता अर्धशतक लगाते हुए 64 रन बनाए। वे रनआउट हो कर वापस लौटे। इसके बाद कप्तान धवन ने श्रेयस अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की।

- Advertisement -

धवन 99 गेंदों में 97 रन बनाकर आउट हुए। वे 18वें वनडे शतक से 3 रन से चूक गए। जबकि अय्यर ने वनडे की 10वीं फिफ्टी पूरी की और 54 रनों की इनिंग खेली। दोनों को गुडाकेश मोती ने अपना शिकार बनाया। इसके अलावा दीपक हुड्डा ने 27 और अक्षर पटेल ने 21 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए गुडाकेश मोती के साथ-साथ अलजारी जोसेफ ने 2 विकेट लिए। जबकि एक विकेट रोमारियो शेफर्ड को मिला। 97 रन की पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान शिखर धवन प्लेयर ऑफ द मैच बने।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर