HomeIndia vs Sri LankaPAK vs SL: रोमांचक हुआ पहला टेस्ट, 5वें दिन पाकिस्तान को जीत...

PAK vs SL: रोमांचक हुआ पहला टेस्ट, 5वें दिन पाकिस्तान को जीत के लिए 120 रन की जरूरत, बाबर आजम हुए आउट

PAK vs SL: रोमांचक हुआ पहला टेस्ट, 5वें दिन पाकिस्तान को जीत के लिए 120 रन की जरूरत, बाबर आजम हुए आउट
PAK vs SL: रोमांचक हुआ पहला टेस्ट, 5वें दिन पाकिस्तान को जीत के लिए 120 रन की जरूरत, बाबर आजम हुए आउट

पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan vs Sri Lanka) के बीच गाले में जारी पहला टेस्ट रोमांचक हो गया है। अब पांचवें और अंतिम दिन पाकिस्तान को जीत के लिए 120 रन और चाहिए। जबकि उनके हाथ में 7 विकेट अभी भी बाकी है। चौथे दिन की बात करें तो 342 रनों के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान ने 3 विकेट के नुकसान पर 222 रन बना लिए हैं। उनके लिए राहत की बात है कि शतकवीर अब्दुल्लाह शफीक (Abdullah Shafique) 112 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर जमे हैं। जबकि उनका साथ विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 7 रन बनाकर दे रहे हैं।

- Advertisement -

चौथे दिन स्टंप्स तक तक पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 222 रन

चौथे दिन स्टंप्स तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 222 रनों का स्कोर बना लिया है। उनको जीत के लिए 120 रनों की जरूरत है। अब्दुल्लाह शफीक और इमाम-उल-हक ने 87 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। रमेश मेंडिस के हाथों आउट होने के पहले इमाम ने 35 रन बनाए। इसके बाद बाएं हाथ के स्पिनर प्रभात जयसूर्या (Prabath Jayasuriya) ने अजहर अली को 6 के निजी स्कोर पर आउट कर मेहमानों को संकट में डाल दिया। तब कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और अब्दुल्लाह शफीक के बीच 101 रनों की शतकीय साझेदारी के चलते पाकिस्तान की टीम पटरी पर वापस लौट आई।

पहले बाबर आजम (Babar Azam) ने 22वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद शफीक ने टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाया। जब चौथे दिन के खेल में करीब 7 ओवर शेष थे, तभी प्रभात जयसूर्या ने बाबर आजम के रूप में सबसे बड़ा विकेट झटक लिया। बाबर ने 55 रनों की इनिंग खेली। जबकि अब्दुल्लाह शफीक 112 रनों पर नाबाद वापस लौटे।

337 रनों पर ऑलआउट हुई श्रीलंका की दूसरी पारी

तीसरे दिन 9 विकेट पर 329 रन बनाने के बाद श्रीलंकाई पारी चौथे दिन 337 रन पर ढेर हो गई। 86 रनों पर नाबाद रहने वाले दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal) 94 रनों पर नाबाद रह गए। इस पारी में उन्होंने 139 गेंदों का सामना किया और 5 चौके व 2 छक्के लगाए। चांदीमल के अलावा कुसल मेंडिस ने 76 रन बनाए। वहीं ओशादा फर्नांडो ने 64 रनों का योगदान दिया। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मोहम्मद नवाज़ (Mohammad Nawaz) ने 88 रन देकर 5 विकेट झटके। जबकि लेग स्पिनर यासिर शाह के खाते में 3 विकेट आए।

- Advertisement -

दोनों टीमों की पहली पारी का हाल

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने पहली पारी में 222 रन बनाए थे। उस इनिंग में दिनेश चांदीमल ने 76 रनों की पारी खेली थी। जबकि शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट लिए थे। जवाब में बाबर आजम के 119 रनों के शतक की बदौलत पाकिस्तान ने 218 रन बनाए। जिसके बाद मेजबान टीम को 4 रन की मामूली बढ़त हासिल हुई। श्रीलंका की तरफ से प्रभात जयसूर्या ने 5 विकेट चटकाए थे।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर