HomeIndia vs EnglandIND vs ENG: हार्दिक पांड्या वनडे में दूसरी बार बने प्लेयर ऑफ...

IND vs ENG: हार्दिक पांड्या वनडे में दूसरी बार बने प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज

IND vs ENG: हार्दिक पांड्या वनडे में दूसरी बार बने प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज
IND vs ENG: हार्दिक पांड्या वनडे में दूसरी बार बने प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज

भारतीय टीम ने इंग्लैंड (India vs England) के 260 रनों के लक्ष्य को भेदकर तीसरा वनडे 5 विकेट से जीत लिया। साथ ही उन्होंने 2-1 से सीरीज फतेह भी कर ली। वनडे करियर का पहला शतक जड़ते हुए 125 रनों की पारी खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। इसके अलावा भारत की जीत में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आठवां अर्धशतक लगाया।

- Advertisement -

हार्दिक पांड्या वनडे में दूसरी बार प्लेयर ऑफ द सीरीज बने

अंग्रेजों के विरुद्ध तीसरे मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पूरी तरह से छाए रहे। पहले तो उन्होंने गेंद से कमाल करते हुए 7 ओवर में 3 मेडन डाले और केवल 24 रन खर्च कर 4 विकेट भी लिए। ये हार्दिक के वनडे करियर की गेंदबाजी के सबसे बढ़िया आंकड़े हैं। इसके बाद 71 रनों की पारी खेलकर उन्होंने हाथ से फिसलता हुआ मुकाबला भारत के पक्ष में मोड़ दिया। इस बेहतरीन ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए हार्दिक को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से पुरस्कृत किया गया।

पांड्या के वनडे करियर में ये दूसरा मौका था, जब उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला। 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैचों की श्रृंखला में हार्दिक पहली बार इस खिताब से सम्मानित किए गए गए थे। तब उन्होंने 5 मैचों में 222 रन बनाने के साथ-साथ 6 विकेट भी झटके थे।

IND vs ENG वनडे सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज

IND vs ENG: हार्दिक पांड्या वनडे में दूसरी बार बने प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज
ऋषभ पंत

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG ODI 2022) के बीच वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बनाए। उन्होंने 2 पारियों में 125 रन अपने नाम किए। इसके बाद 100 रनों के साथ हार्दिक पांड्या दूसरे नंबर पर रहे। मोईन अली ने 95 रन बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया। इसके बाद जोस बटलर (94) चौथे और रोहित शर्मा (93) पांचवें नंबर पर रहे।

- Advertisement -

ऋषभ पंत- 125, 2 पारी

हार्दिक पांड्या- 100, 2 पारी

मोईन अली- 95, 3 पारी

जोस बटलर- 94, 3 पारी

रोहित शर्मा- 93, 3 पारी

IND vs ENG वनडे सीरीज के टॉप-5 गेंदबाज

IND vs ENG: हार्दिक पांड्या वनडे में दूसरी बार बने प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज
रीस टॉप्ली

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली (Reece Topley) ने 3 मैचों में 9 विकेट के साथ सीरीज पहले पायदान पर खत्म की। दूसरे नंबर पर 8 विकेट चटकाने वाले जसप्रीत बुमराह रहे। वहीं लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 7 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया। हार्दिक पांड्या ने 6 और मोहम्मद शमी ने 4 सफलताएं अर्जित की।

रीस टॉप्ली- 9, 3 पारी

जसप्रीत बुमराह- 8, 2 पारी

युजवेंद्र चहल- 7, 3 पारी

हार्दिक पांड्या- 6, 3 पारी

मोहम्मद शमी- 4, 3 पारी

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर