HomeIndia vs EnglandIndia vs Leicestershire: पहले दिन भारत का स्कोर 246/8, कोहली-रोहित फेल, श्रीकर...

India vs Leicestershire: पहले दिन भारत का स्कोर 246/8, कोहली-रोहित फेल, श्रीकर ने बचाई इज्जत

India vs Leicestershire: पहले दिन भारत का स्कोर 246/8, कोहली-रोहित फेल, श्रीकर ने बचाई इज्जत
India vs Leicestershire: पहले दिन भारत का स्कोर 246/8, कोहली-रोहित फेल, श्रीकर ने बचाई इज्जत

इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के पहले टीम इंडिया (Team India) लेस्टरशर (Leicestershire) के साथ चार दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने पहली पारी में 60.2 ओवर में 8 विकेट पर 246 रन बना लिए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत (Srikar Bharat) पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।

- Advertisement -

श्रीकर भरत ने संभाली पारी

India vs Leicestershire: पहले दिन भारत का स्कोर 246/8, कोहली-रोहित फेल, श्रीकर ने बचाई इज्जत
श्रीकर भरत

रोहित शर्मा-विराट कोहली (Virat Kohli) समेत कई शानदार खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम ने 148 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए थे। वो तो श्रीकर भरत ने पारी संभाल ली, वरना भारत के लिए 200 का स्कोर भी पार कर पाना मुश्किल लग रहा था। नंबर 7 पर बैटिंग करने आए श्रीकर भरत ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 70 रन बनाए। उनका साथ उमेश यादव (Umesh yadav) ने दिया। दोनों खिलाड़ियों ने आठवें विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी निभाई। उमेश ने 23 रनों का योगदान दिया। वो विल डेविस का शिकार बने। स्टंप्स तक श्रीकर भरत 70 और मोहम्मद शमी 18 रन पर नाबाद लौटे।

विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत बड़े नाम फेल

India vs Leicestershire: पहले दिन भारत का स्कोर 246/8, कोहली-रोहित फेल, श्रीकर ने बचाई इज्जत
रोहित शर्मा

श्रीकर भरत ने जहां 70 रनों की संघर्षभरी पारी खेली। वहीं टीम के बड़े सितारे सस्ते में आउट हो गए। भारतीय पारी का सबसे पहला विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा। गिल ने 21 रन बनाए। इसके बाद रोहित शर्मा भी 25 रनों की पारी खेल कर वापस लौट गए। हनुमा विहारी ने जहां 3 रन बनाए वहीं श्रेयस अय्यर तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। रवींद्र जडेजा ने 13 रन बनाकर अपना विकेट गंवाया। विराट कोहली ने सधी हुई शुरुआत की और 33 रन बनाए। पर वो इस पारी को बड़े स्कोर में तब्दील करने में नाकाम रहे।

रोमन वॉकर ने चटकाए 5 विकेट

लेस्टरशर के तेज गेंदबाज रोमन वॉकर (Roman Walker) के आगे भारतीय बल्लेबाज असहज नजर आए। उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत भारत के 5 खिलाड़ियों को आउट किया। वॉकर ने 11 ओवर में 5 मेडन डाले और 24 रन खर्च 5 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा विल डेविस (Will Davis) को 2 और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को एक विकेट मिला।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर