HomeNewsलगातार सबसे ज्यादा T20 मैच जीतने वाली टीम, देखें भारत का स्थान

लगातार सबसे ज्यादा T20 मैच जीतने वाली टीम, देखें भारत का स्थान

लगातार सबसे ज्यादा T20 मैच जीतने वाली टीम, देखें भारत का स्थान
लगातार सबसे ज्यादा T20 मैच जीतने वाली टीम, देखें भारत का स्थान

लगातार सबसे ज्यादा T20 मैच जीतने के मामले में पहले पायदान पर एक नहीं बल्कि दो टीम का कब्जा है। जी हां टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम भारत और अफगानिस्तान हैं। हमने इस रिकॉर्ड में केवल टेस्ट टीम का दर्जा पाने वाली टीमों को शामिल किया है।

बता दें कि फरवरी 2018 से सितंबर 2019 तक अफगानिस्तान ने लगातार 12 टी20 मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। इस दौरान उन्होंने आयरलैंड को 5 बार, बांग्लादेश को 4 बार और जिम्बॉब्वे को 3 बार हराया था। अफगानिस्तान के लगातार 12 जीत के सिलसिले को जिम्बॉब्वे ने तोड़ा था।

- Advertisement -

टीम इंडिया ने भी टी20 में लगातार 12 मैच जीतने का रिकॉर्ड बना लिया है। मालूम हो कि फरवरी 2022 में तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका ने भारत का दौरा किया था। तब भारत ने तीनों मैच जीतकर अफगानिस्तान के लगातार 12 मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। अब 9 जुलाई को भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मैच खेलेगी। अगर भारत ये मैच जीत लेता है, तब वे लगातार 13 टी20 मैच जीतकर इतिहास रच देंगे।

टी20 में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में तीसरे पायदान पर एक बार फिर अफगानिस्तान का नाम है। उन्होंने मार्च 2016 से मार्च 2017 तक बिना हारे 11 मैच जीते थे। इसके बाद पाकिस्तान का नंबर आता है, जिनके नाम लगातार 9 टी20 मैच जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। पाकिस्तान ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया को 5, न्यूज़ीलैंड को 3 और जिम्बॉब्वे को एक बार हराया था।

ये भी पढ़ें-India vs West Indies 2022: भारत का वेस्ट इंडीज और अमेरिका का दौरा घोषित, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों का होगा आयोजन

लिस्ट में आगे इंग्लैंड, आयरलैंड और पाकिस्तान टीम मौजूद हैं। इन तीनों टीमों ने लगातार 8 टी20 मैच जीतने का कारनामा किया है। इंग्लैंड ने 2010-2011, आयरलैंड ने 2012 और पाकिस्तान ने 2018 में ये उपलब्धि हासिल की थी।

लगातार सबसे ज्यादा T20 मैच जीतने वाली टीम

टीममैचतारीख
अफगानिस्तान12फरवरी 2018 से सितंबर 2019
भारत12नवंबर 2021 से फरवरी 2022
अफगानिस्तान11मार्च 2016 से मार्च 2017
पाकिस्तान9जुलाई 2018 से नवंबर 2018
इंग्लैंड8मई 2010 से जनवरी 2011
आयरलैंड8फरवरी 2012 से मार्च 2012
पाकिस्तान8जनवरी 2018 से जुलाई 2018
साउथ अफ्रीका7मार्च 2009 से जून 2009
पाकिस्तान7जून 2009 से नवंबर 2009
भारत7दिसंबर 2012 से अप्रैल 2014
लगातार सबसे ज्यादा T20 मैच जीतने वाली टीम

ये भी पढ़ें-IND vs SA 1st T20: इतिहास रचने की दहलीज पर टीम इंडिया, मैच जीतकर बना देगी विश्व कीर्तिमान

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर