HomeIPLIPL 2022, Match 60 RCB vs PBKS: डुप्लेसी ने टॉस जीता, ऐसी...

IPL 2022, Match 60 RCB vs PBKS: डुप्लेसी ने टॉस जीता, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

IPL 2022, Match 60 RCB vs PBKS: डुप्लेसी ने टॉस जीता, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
IPL 2022, Match 60 RCB vs PBKS: डुप्लेसी ने टॉस जीता, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

आज IPL 2022 का 60वां मुकाबला नंबर 4 पर मौजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और नंबर 8 पर मौजूद पंजाब किंग्स के बीच में है। बैंगलोर के खाते में 12 मैचों में 14 अंक हैं, वहीं पंजाब 11 मैचों में 10 अंक हासिल कर चुकी है। ऐसे में आज का मैच जीतकर RCB 16 अंकों के साथ नंबर 3 पर कब्जा जमाना चाहेगी। जबकि PBKS की निगाहें 2 अंक पॉइंट हासिल करते हुए 12 अंकों के साथ छठवें पायदान पर पहुंचने पर होगी।

- Advertisement -

हेड टु हेड

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच 29 मुकाबले आयोजित हो चुके हैं। जिसमें से बैंगलोर के पक्ष में 13 और पंजाब के खाते में 16 मैच आए। वहीं इस सीजन खेला गया मैच पंजाब की टीम ने 5 विकेट से जीता था।

टॉस

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फैफ डुप्लेसी ने टॉस जीत लिया है। उन्होंने पंजाब किंग्स को पहले बैटिंग के लिए बुलाया है।

RCB और PBKS की प्लेइंग XI

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फैफ डुप्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड

- Advertisement -

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल(कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार

अंदर: हरप्रीत बरार

बाहर: संदीप सिंह

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर