भारत और वेस्टइंडीज के बीच 16 फरवरी से शुरू होने वाली टी20 सीरीज रोमांचक होने की उम्मीद है। मेहमान टीम पहला मुकाबला जीतकर इस दौरे की पहली जीत हासिल करना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया जीत के सिलसिले को टी20 फॉर्मेट में भी बरकरार रखना चाहेगी। इसके अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच रनों की रेस भी देखने को मिलेगी।
विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच नंबर 1 की रेस
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरे और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तीसरे नंबर पर हैं। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही टी20 सीरीज में इन दोनों दिग्गजों के पास पहले स्थान पर कब्जा जमाने का मौका होगा। फिलहाल 3299 रनों के साथ टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) के नाम दर्ज है।
लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद कोहली ने 3227 रन बना लिए हैं। जबकि रोहित 3197 रन बना चुके हैं। ऐसे में गप्टिल को पछाड़ते हुए नंबर 1 बनने के लिए कोहली को 73 और रोहित को 103 रनों की जरूरत है। भले विराट रोहित से 30 रनों से आगे है। लेकिन ओपनर होने का फायदा भी रोहित के साथ होगा। ऐसे में नंबर 1 का ये मुकाबला रोचक होने की पूरी उम्मीद है।
विराट कोहली और रोहित शर्मा का टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर
95 मैच और 87 पारियों वाले अपने टी20 करियर में विराट कोहली ने 52.04 की धमाकेदार औसत से 3227 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 29 फिफ्टी लगाई है। हालांकि इस फॉर्मेट में उनके बल्ले से पहले शतक का इंतजार सभी को है। साल 2019 में कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 94 रनों की पारी खेली थी, जो अब तक उनके टी20 जीवन की सबसे बड़ी पारी है।
कप्तान रोहित शर्मा अपने टी20 करियर में 119 मैच खेल चुके हैं। 119 मैचों की 111 पारियों में उन्होंने 33.30 की औसत से 3197 रन बनाए हैं। रोहित के खाते में 4 शतक और 26 अर्धशतक शामिल है। वह टी20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। 2017 में श्रीलंका के विरुद्ध 118 रनों का शतक हिटमैन का टी20 का हाई स्कोर है।
ये भी पढ़ें- IND vs WI T20: चोट से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लगी झड़ी, अब ये धुरंधर हुआ बाहर