भारत बनाम वेस्टइंडीज (India vs West Indies) वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। फिट होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम में वापस लौट आए हैं। रोहित के अलावा कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और दीपक हूडा (Deepak Hooda) की भी वनडे टीम में वापसी हुई है। जबकि 21 वर्ष के दाएं हाथ के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को पहली बार वनडे और टी-20 टीम के लिए चुना गया है।
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को दोनों सीरीज में आराम दिया गया है। जबकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पूरी तरह से फिट न होने के चलते वनडे और टी-20 सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं है। वहीं चोटिल होने कारण आर अश्विन (R Ashwin) भी बाहर हो गए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की 18 सदस्यीय वनडे टीम
रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हूडा, वॉशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की 18 सदस्यीय टी-20 टीम
रोहित शर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वॉशिंग्टन सुंदर, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, आवेश खान, हर्षल पटेल
फुलटाइम कैप्टन के तौर रोहित शर्मा की पहली वनडे सीरीज
भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज रोहित शर्मा की बतौर फुलटाइम कैप्टन पहली वनडे सीरीज होगी। विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह कप्तान वनडे का कप्तान बनते ही रोहित हैमस्ट्रिंग इंजरी (Hamstring Injury) के चलते साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए थे। तब उनकी जगह केएल राहुल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का कप्तान बनाया था।
6 फरवरी से वनडे सीरीज का आगाज
टीम इंडिया घरेलू मैदान पर साल का पहला मैच वेस्टइंडीज के साथ 6 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी। दूसरा और तीसरा मुकाबला क्रमशः 9 और 11 फरवरी को इसी मैदान पर खेला जाएगा। इसके बाद कोलकाता का ईडन गार्डन्स टी-20 सीरीज की मेजबानी करेगा। जिसके तीनों मुकाबलों क्रमशः 16, 18 और 20 फरवरी को खेले जाएंगे।