टीम इंडिया साल 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घर पर पहली सीरीज खेलेगा। वेस्टइंडीज का भारत दौरा 6 फरवरी से शुरू हो रहा है। दौरे पर 3 वनडे और इतने ही टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे। विंडीज टीम करीब दो साल बाद भारत आ रही है। इसके पहले उन्होंने दिसंबर 2019 में भारत का दौरा किया था।
पिछली 10 वनडे सीरीज से टीम इंडिया अजेय
टीम इंडिया पिछली 10 वनडे सीरीज से वेस्टइंडीज के खिलाफ अजेय बनी हुई है। कैरेबियन टीम आखिरी बार 2006 में भारत को हराने मे सफल रही थी। जहां ब्रायन लारा की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज ने राहुल द्रविड़ की कप्तानी वाली इंडिया को 5 मैच की वनडे सीरीज में 4-1 से पस्त किया था। वेस्टइंडीज की उस जीत को 15 साल बीत चुके हैं। तब से वे घर पर और भारत में 10 वनडे सीरीज खेल चुके हैं, लेकिन भारतीय टीम को हराने में नाकामयाब रह हैं।
10 में से 4 वनडे सीरीज भारत ने वेस्टइंडीज में खेला है। साल 2009 में भारत ने वेस्टइंडीज को वेस्टइंडीज में 4 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था। इसके बाद 2011 के वेस्टइंडीज दौरे पर भारत ने 3-2 से सीरीज अपने नाम की। वेस्टइंडीज में टीम इंडिया ने जीत का सिलसिला 2017 और 2019 में भी जारी रखा।
15 साल से वेस्टइंडीज को भारत में जीत का इंतजार
वनडे में वेस्टइंडीज ने भारत को भारत में आखिरी बार 2002 में हराया था। तब उन्होंने 7 मैचों की वनडे सीरीज पर 4-3 से कब्जा किया था। इसके बाद वेस्टइंडीज 6 बार भारत आया, लेकिन हर बार उनको हार का मुंह देखने को मिला। 2002 के बाद वेस्टइंडीज ने 2007, 2011, 2013, 2014, 2018 और 2019 में भारत का दौरा किया। पर कैरेबियन टीम का भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने का सपना साकार नहीं हो सका।
6 फरवरी को एक बार फिर भारत-वेस्टइंडीज आमने-सामने
6 फरवरी को एक बार फिर भारत और वेस्टइंडीज आमने-सामने होंगे, जहां दोनों टीमें अहमदाबाद में पहला वनडे खेलेंगी। दूसरा वनडे 9 फरवरी और तीसरा वनडे 11 फरवरी को को खेला जाएगा। इसके बाद तीन टी-20 मैच की सीरीज 16 फरवरी से खेली जाएगी।